राजस्थान के सभी शहरों में लगा नाईट कर्फ्यू
जयपुर : कोरोना के मामलों पर ‘लगाम लगाने’ के प्रयास के तहत राजस्थान सरकार ने प्रदेश के सभी शहरों में शाम 6 से सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू लगाने का ऐलान किया है. कोरोना से बचाव के उपायों के तहत 12 घंटे का यह कर्फ्यू शुक्रवार से लागू होगा. यह कर्फ्यू माह के 30 अप्रैल तक प्रभावी रहेगा. अन्य उपायों में हर रोज शाम पांच बजे तक मार्केट बंद करने और सभी शैक्षणिक व कोचिंग इंस्टीट्यूट को बंद करना शामिल है. सार्वजनिक कार्यक्रम और खेल गतिविधियां आयोजित करने की इजाजत भी नहीं होगी.
विवाह समारोहों में अधिकतम 50 लोगों की अनुमति
विवाह समारोहों में अधिकतम 50 लोग मौजूद रहे सकेंगे, पहले यह संख्या 100 थी. राज्य में मंगलवार को 6000 से अधिक केस दर्ज किए गए थे. राजस्थान की राजधानी जयपुर में 1325 केस रिकॉर्ड किए गए हैं. राजस्थान में कोरोना पॉजिटिविटी रेट में भी पिछले माह की तुलना में दो फीसदी का इजाफा हुआ है और यह आठ फीसदी तक पहुंच गई है. भारत की बात करें तो बुधवार सुबह तक देश में 24 घंटों में 1,84,372 नए कोरोनावायरस मामले सामने आए हैं. ऐसा लगातार चौथा दिन है, जब देश में डेढ़ लाख से ज्यादा मामले सामने आए हैं. इस अवधि में 1,027 मरीजों की मौत हुई है.