दिल्ली में भी लगा नाईट कर्फ्यू, ट्रैफिक मूवमेंट पर पाबन्दी नहीं
नई दिल्ली: देश के अन्य राज्यों की तरह दिल्ली में भी कोरोना के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है जिसके मद्देनजर केजरीवाल सरकार ने आज रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू लागू कर दिया है। ये कर्फ्यू 30 अप्रैल तक लागू रहेगा। दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना के 3,548 नए मामले सामने आए हैं जबकि 15 लोगों ने इस महामारी से अपनी जानें गंवाई है। अभी राजधानी में 14 हजार से अधिक एक्टिव केस हैं।
चार अप्रैल को राजधानी में चार हजार से अधिक मामले दर्ज किए गए थे जबकि पूरे देश में पूरे कोरोना काल में सर्वाधिक एक लाख से अधिक मामलों की पुष्टि हुई थी। इससे पहले दिल्ली में सोमवार को कोरोना के 3 हजार 548 नए मामले दर्ज किए गए थे। साथ ही लगभग 3 हजार लोग इलाज के बाद डिस्चार्ज भी हुए थे। जबकि 15 की मौत हुई थी।
केजरीवाल सरकार की तरफ से जारी नाइट कर्फ्यू की गाइडलाइन के अनुसार ट्रैफिक मूवमेंट पर किसी तरह की कोई पाबंदी नहीं रहेगी।