14 हज़ार के क़रीब पहुंचा निफ़्टी
बेहतर ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार ने आज रिकॉर्ड हाई बनाया. बाजार की क्लोजिंग भी रिकॉर्ड हाई पर हुई. आज के कारोबार में सेंसेक्स ने पहली बार 47700 का स्तर पार किया और 47,714.55 के स्तर तक पहुंचा. वहीं निफ्टी ने भी पहली बार 13950 का स्तर पार किया. बैंक और आईटी शेयरों से बाजार को सपोर्ट मिला है. हालांकि मेटल में दबाव रहा. फिलहाल कारोबार के अंत में सेंसेक्स में 259 अंकों की तेजी रही है और यह 47613 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी में 59 अंकों की तेजी रही है और यह 13933 के स्तर पर बंद हुआ. इंडसइंड बैंक, एक्सिस बैंक और टेक महिंद्रा टॉप गेनर्स रहे हैं. नेस्ले और एनटीपीासी टॉप लूजर्स रहे. ग्लोबल संकेतों की बात करें तो अमेरिकी बाजारों में राहत पैकेज मंजूर होने से तेजी रही है. वहीं, एशियाई बाजारों में भी बढ़त देखने को मिली है.
आज के कारोबार में सेंसेक्स 30 के 15 शेयरों में तेजी देखने को मिली है. इंडसइंड बैंक में 5 फीसदी तेजी है तो एक्सिस बैंक में 2 फीसदी तेजी रही है. टेक महिंद्रा, HDFC, ICICI बैंक, HCL टेक, HDFC बैंक और एसबीआई आज के टॉप गेनर्स हैं. वहीं नेस्ले इंडिया, एनटीपीसी, पावरग्रिड, डॉ रेड्डीज, आरआईएल और ओएनजीसी टॉप लूजर्स रहे हैं.
आज के कारोबार में बैंक और आईटी शेयरों में अच्छी तेजी देखने को मिली है. निफ्टी पर प्रमुख 11 इंडेक्स में से 7 हरे निशान में बंद हुए हैं. बैंक इंडेक्स और फाइनेंशियल इंडेक्स में 1 फीसदी से ज्यादा तेजी रही है. मेटल इंडेक्स 1 फीसदी कमजोर हुआ है. आईटी इंडेक्स में करीब 0.72 फीसदी तेजी रही है. एफएमसीजी इंडेक्स हरे निशान में तो फार्मा, आटो और रियल्टी इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं.