उपरी स्तरों से सेंसेक्स 1300 पॉइंट से ज्यादा टूटा, बैंकिंग शेयर में ज़बरदस्त बिकवाली


मुंबई: भारत-चीन तनाव से बाजार में भगदड़ देखी गई है. बाजार में भारी बिकवाली के बीच सेंसेक्स उपरी स्तरों से 1300 अंक से ज्यादा टूटकर बंद हुआ है. वहीं निफ्टी भी 11350 के नीचे आ गया है. सुबह के कारोबार में सेंसेक्स में 500 अंकों की तेजी थी, जबकि निफ्टी 11700 के स्तर पर पहुंच गया था. असल में सीमा विवाद और इसे लेकर लगातार बातचीत के बाद चीनी सैनिकों ने फिर भारतीय सीमा में घुसपैठ की कोशिश की है. जिसके चलते 29-30 अगस्‍त की रात को भारत और चीन के बीच पूर्वी लद्दाख में फिर झड़प हुई. ये खबर आने के बाद बाजार में तेज बिकवाली हुई. सेंसेक्स 30 में ओएनजीसी औी टीसीएस को छोड़कर सभी शेयर लाल निशान में बंद हुए.

निफ्टी बैंक 875 अंक यानी 3.5 फीसदी टूटकर बंद हुआ. बैंक, मेटल शेयरों में भारी बिकवाली देखने को मिल रही है. मिडकैप और स्मालकैप भी फिसले हैं. बैंक निफ्टी के 12 में से 12 शेयरों में गिरावट देखी गई है. सेंसेक्स के 40 हजार और निफ्टी बैंक के 25 हजार छूने के बाद बाजार में तगड़ी मुनाफावसूली देखने को मिली है. बाजार पर प्राइवेट बैंकों से सबसे ज्यादा दबाव बना है. निफ्टी बैंक में 3.5 फीसदी, आटो इंडेक्स में 3.5 फीसदी, फाइनेंशियल इंडेक्स में 3.17 फीसदी गिरावट रही है. एफएमसीजी इंडेक्स में 2.25 फीसदी और आईटी में 1.68 फीसदी गिरावट है. फार्मा इंडेक्स में 5.25 फीसदी तो रियल्टी इंडेक्स में करीब 4.83 फीसदी कमजोरी देखने को मिली है.