मुंबई टेस्ट में न्यूज़ीलैण्ड की हार तय
स्पोर्ट्स डेस्क
मुंबई टेस्ट मैच में मेहमान न्यूज़ीलैण्ड की हार अब यक़ीनी लग रही है, मैच के तीसरे दिन खेल खत्म होने पर न्यूजीलैंड ने 5 विकेट पर 140 रन बनाए हैं. कीवी टीम को मैच जीतने के लिए अभी भी 401 रन चाहिए और उनका टॉप और मिडिल आर्डर पवेलियन कोट चूका है जबकि टेस्ट में अभी दो दिन का खेल बाक़ी है।
क्रीज पर हेनरी निकल्स 36 और रवींद्र 2 रन बनाकर नाबाद हैं. इससे पहले भारत ने अपनी दूसरी पारी 276/7 पर घोषित कर दी है. न्यूजीलैंड को जीत के लिए 540 रनों का लक्ष्य दिय़ा गया है.
दूसरी पारी में भारत की ओर से मयंक ने सबसे ज्यादा 62 रन बनाए. इसके बाद पुजारा ने 47 रन की पारी खेली. कोहली 36 रन बनाकर आउट हुए. इसके अलावा आखिरी समय में अक्षर पटेल ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 26 गेंद पर 41 रन की नाबाद पारी खेली.
न्यूजीलैंड की ओर से एजाज पटेल ने एकबार बेहतरीन गेंदबाजी की और 4 विकेट चटकाए. रचिन रवींद्र ने 3 विकेट लिए.
आज पहले सत्र में भारत के 2 विकेट गिरे थे, मयंक अग्रवाल 62 और पुजारा 47 रन बनाकर आउट हुए. 107 रन पर भारत को पहला झटका लगा था. इसके बाद भारत का दूसरा विकेट 115 रन के स्कोर पर लगा था.
बता दें कि दूसरे दिन के खेल खत्म होने पर भारत ने अपनी दूसरी पारी में 69 रन बिना विकेट खोए बना लिए थे.
भारत की 325 रन के सामने न्यूजीलैंड की पहली पारी केवल 62 रन पर सिमट गई थी. भारत ने पहली पारी के आधार पर 263 रन की बढ़त बनाई थी. वैसे, मुंबई टेस्ट मैच का पूरा दिन न्यूजीलैंड के स्पिनर एजाज पटेल के नाम रहा. भले ही भारत की पहली पारी में मंयक ने 150 रन की पारी खेली, लेकिन स्पिनर एजाज ने जो कमाल किया था वह क्रिकेट के इतिहास में कभी-कभार ही होता है.
एजाज ने भारत की पहली पारी के दौरान सभी 10 विकेट लेकर नया इतिहास लिख दिया. एजाज इंटरनेशनल क्रिकेट में एक पारी में 10 विकेट लेने वाले दुनिया के तीसरे गेंदबाज बने. उनसे पहले ऐसा अनोखा कारनामा जिम लेकर और अनिल कुंबले ने किया था.