बांग्लादेश के खिलाफ न्यूजीलैंड को दूसरे टी-20 में DL से मिली जीत, सीरीज़ पर 2-0 से कब्ज़ा
नई दिल्ली। टिम साउदी की अगुवाई में न्यूजीलैंड की टीम ने बांग्लादेश को दूसरे टी-20 मुकाबले में 28 रन से हरा दिया। मैच के दौरान बारिश की वजह से इसका फैसला डकवर्थ लुईस नियम से हुआ। इस जीत के साथ ही न्यूजीलैंड ने सीरीज को भी 2-0 से जीत लिया है। न्यूजीलैंड की टीम ने 16 ओवर में 170 रन का स्कोर खड़ा किया था। लेकिन इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम सिर्फ 142/7 रन ही बना सकी। बांग्लादेश की ओर से सौम्य सरकार ने सर्वाधिक 51 रनों की पारी खेली लेकिन वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके। न्यूजीलैंड की टीम ने 17.5 ओवर में 173/5 jv बनाए लेकिन बारिश की वजह से मैच को डकवर्थ लुईस नियम के अनुसार 16 ओवर का कर दिया गया और बांग्लादेश को जीत के लिए 16 ओवर में 171 रन का लक्ष्य मिला।
बांग्लादेश ने टॉस जीतकर न्यूजीलैंड को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया। न्यूजीलैंड की टीम ने जबरदस्त शुरुआत की और टीम के सलामी बल्लेबाजों ने 4 ओवर में 36 रन बना डाले। न्यूजीलैंड की ओर से ग्लेन फिलिप्स ने सर्वाधिक 58 रनों की नाबाद पारी खेली। उन्होंने 31 गेंदों का सामना किया और इस दौरान 2 छक्के और 5 चौके लगाए। वहीं डेरिल मिचेल ने 16 गेंदों का सामना करते हुए 34 रन बनाए, उन्होंने अपनी पारी में 6 चौके लगाए। बांग्लादेश की ओर से मेहदी हसन ने 4 ओवर में 45 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए। जबकि शोर्फुल इस्लाम, तस्किन अहमद, सैफुद्दीन ने 1-1 विकेट हासिल किए।
बांग्लादेश की ओर से सलामी बल्लेबाज मोहम्मद नइम ने 35 गेंदों पर 38 रनों की पार खेली। जबकि सौम्य सरकार ने 27 गेंदों पर 51 रनों की आतिशी पारी खेली। इस पारी में उन्होंने 3 छक्के और 5 चौके लगाए। वहीं न्यूजीलैंड की ओर से टिम साउदी, हैमिश बेनेट, एडम मिलन ने 2-2 विकेट हासिल किए जबकि ग्लेन फिलिप ने 1 विकेट झटका। फिलिप ने 3 ओवर में सिर्फ 20 रन देकर एक विकेट हासिल किया। ऑलराउंड प्रदर्शन के चलते फिलिप को मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया।