अदनान
टी-20 वर्ल्ड कप के लिए न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की है. अक्टूबर-नवंबर में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के लिए चुनी अपनी टीम में न्यूजीलैंड ने दिग्गज और अनुभवी बल्लेबाज रॉस टेलर को शामिल नहीं किया है.

पिछले साल नवंबर में टेलर ने अपना आखिरी टी-20 इंटरनेशनल मैच खेला था. टेलर के साथ-साथ कॉलिन डी ग्रैंडहोम और फिन एलन भी इस टीम में शामिल नहीं किए गए हैं. कॉलिन डी ग्रैंडहोम पिछले कई डेढ़ सालों से न्यूजीलैंड के लिए किसी भी फॉर्मेट में नहीं खेला है.

टी-20 के लिए चुनी गई टीम में 34 साल के स्पिनर टॉस एस्टल को जगह दी गई है. इसके अलावा टी-20 वर्ल्ड कप के लिए कीवी टीम ने मिचेल सैंटनर और ईश सोढ़ी जैसे स्पिनर को भी टीम में शामिल किया है. तेज गेंदबाज एडम मिल्ने टीम में स्टैंडबाय के तौर पर टीम के साथ जुड़े रहेंगे.

कीवी टीम में तेज गेंदबाजी के तौर पर ट्रेंट बोल्ट, टिम साउदी और काइल जैमीसन को जगह मिली है इसके अलावा लॉकी फर्ग्यूसन भी अपनी जगह बना पाने में सफल रहे हैं. विकेटकरीपर के लिए ग्लेन फिलिप्स को चुना गया है.

न्यूजीलैंड की टीम
केन विलियमसन (कप्तान), टॉड एस्टल, ट्रेंट बोल्ट, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, लॉकी फर्ग्यूसन, मार्टिन गप्टिल, काइल जैमीसन, डेरिल मिशेल, जिमी नीशम, ग्लेन फिलिप्स, मिशेल सेंटनर, टिम सेफर्ट (विकेटकीपर), ईश सोढ़ी, टिम साउथी , एडम मिल्ने (स्टैंडबाय)