NewZealand series: न्यूजीलैंड में कप्तानी करेंगे पांड्या
स्पोर्ट्स डेस्क
ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे टी20 विश्व कप के फ़ौरन बाद भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जाने वाली टी20 और ODI सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने टीम का ऐलान कर दिया है। बोर्ड द्वारा किए गए ऐलान के मुताबिक टी20 सीरीज में हार्दिक पंड्या टीम की कप्तानी करेंगे वहीं वनडे सीरीज में शिखर धवन कप्तानी करेंगे।
टी20 वर्ल्ड का फाइनल 13 नवंबर होना है। वहीं भारत का न्यूजीलैंड दौरा 18 नवंबर से शुरू हो रहा है। पहले दोनों के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज होगी। इसके बाद 3 वनडे भी खेले जाने हैं। बीसीसीआई द्वारा जारी आधिकारिक शेड्यूल के मुताबिक भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी20 सीरीज 18 नवंबर को शूरू होगी और 22 नवंबर 2022 तक चलेगी। इस बीच 18, 20 और 22 नवंबर को मैच खेले जाएंगे।
वहीं भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज 25 नवंबर से शुरू होगी और 30 नवंबर तक चलेगी। इस बीच 25,27 और 30 नवंबर 2022 को तीन मैच खेले जाएंगे। भारत का न्यूजीलैंड में टी20 में रिकॉर्ड बेहतरीन है। उसने वहां अब तक 10 मुकाबले खेले हैं। 6 में उसे जीत मिली है जबकि 4 में हार। हालांकि वनडे का रिकॉर्ड कुछ खास नहीं है। भारत ने न्यूजीलैंड अब तक 50 मुकाबले खेले हैं। 18 में उसे जीत मिली है, जबकि 29 में हार।
T20 टीम: हार्दिक पंड्या (कप्तान), ऋषभ पंत (वीसी और विकेटकीपर), शुभमन गिल, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, सूर्य कुमार यादव, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन (विकेटकीपर), डब्ल्यू सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल , मो. सिराज, भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक
ODI टीम : शिखर धवन (कप्तान), ऋषभ पंत (वीसी और विकेटकीपर), शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, सूर्य कुमार यादव, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन (विकेटकीपर), डब्ल्यू सुंदर, शार्दुल ठाकुर, शाहबाज अहमद, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह , दीपक चाहर, कुलदीप सेन, उमरान मलिक।