कोरोना के कारण न्यूज़ीलैण्ड की PM ने रद्द की अपनी शादी
टीम इंस्टेंटखबर
न्यूज़ीलैण्ड की प्रधानमंत्री जेसिंडा एर्डर्न ने देश कोरोना की सख्त पाबंदियों के चलते अपनी शादी को रद्द कर दिया है। प्रधानमंत्री जेसिंडा अर्डर्न ने रविवार को कहा कि देश में बढ़ते ओमिक्रॉन के संक्रमण को रोकने के लिए लगाए गए प्रतिबंधों के चलते मैंने अपनी शादी कैंसिल कर दी है।
उन्होंने अपनी शादी को लेकर कहा- मेरी शादी आगे नहीं बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि इस तरह के परिदृश्य में फंसने वाले लोगों के प्रति खेद है। वे बोलीं- मैं इससे अलग नहीं हूं। मैं यह कहने की हिम्मत करती हूं। हजारों न्यूजीलैड के लोगों ने महामारी में विनाशकारी परिणाम देखे हैं। इसमें सबसे अधिक परेशानी उन्हें होती है जिनके जानने वाली संक्रमित होते हैं।
दरअसल न्यूजीलैंड में एक शादी के बाद ओमिक्रॉन के 9 केस सामने आए थे। इसके बाद से यहां कम्युनिटी स्प्रेड का खतरा बढ़ गया है। नए प्रतिबंधों के तहत, बार और रेस्टोरेंट और शादी जैसे कार्यक्रमों में 100 लोगों के शामिल होने की अनुमति है। इसके अलावा अगर कार्यक्रम स्थल पर वैक्सीन पास नहीं है, तो सिर्फ 25 लोग शामिल हो सकते हैं।