पाकिस्तान के हाथों दूसरे टी20 आई में न्यूज़ीलैण्ड की हार
दूसरे टी20 में भी पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को आसानी से हरा दिया। पाकिस्तान टीम ने 38 रन से जीत के बाद पांच मैचों की श्रृंखला में 0-2 की बढ़त बना ली। बाबर आजम के शानदार शतक की बदौलत पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को जीत के लिए 193 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसका पीछा करने उतरी मेहमान टीम 154 रन ही बना सकी.
लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान की सलामी जोड़ी ने 99 रनों का शानदार बल्लेबाजी प्रदर्शन किया, जहां मोहम्मद रिजवान अपना 24वां अर्धशतक बनाकर पवेलियन लौटे, केवल मैट हेनरी के हाथों कैच आउट हुए। अगली ही गेंद पर फखर जमान को मैट हेनरी ने बोल्ड कर दिया। उनके बाद नए बल्लेबाज सैम अयूब भी खाता खोलने में नाकाम रहे और छक्का लगाने की कोशिश में रवींद्र के हाथों कैच आउट हुए.
इमाद वसीम बाबर आजम का साथ देने के लिए कैरी पर आए, 2 रन बनाकर जिम्मी नेशम की गेंद पर बड़ा शॉट मारने की कोशिश में कीपर को लपके गए। पाकिस्तान टीम ने 105 रन पर ही 4 अहम विकेट गंवा दिए, तब इफ्तिखार अहमद ने कप्तान बाबर आजम का साथ दिया और दोनों के बीच 43 गेंदों में 87 रनों की नाबाद साझेदारी की. बाबर आजम ने पारी की आखिरी गेंद पर चौका जड़कर टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपना तीसरा शतक पूरा किया। इफ्तिखार अहमद ने 19 गेंदों में नाबाद 33 रन बनाए। न्यूजीलैंड के लिए मैट हेनरी ने दो विकेट लिए, जबकि रिचन रवींद्र और जिमी नीशम को एक-एक विकेट मिला।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाजों ने सतर्क शुरुआत की, लेकिन पाकिस्तानी गेंदबाजों की फुर्तीली गेंदबाजी के आगे कीवी बल्लेबाज ज्यादा रन नहीं बना सके. न्यूजीलैंड की ओर से मार्क चैपमैन ने 65 रनों की नाबाद पारी खेली, जबकि चाड बोस और टॉम लैथम ने 19 रन बनाए और अन्य खिलाड़ी आउट हुए. पाकिस्तान के लिए हारिस रऊफ एक बार फिर सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने 4 विकेट झटके, इसके अलावा शादाब खान, इमाद वसीम और जमान खान ने एक-एक विकेट लिया.