वनडे सीरीज़ से पहले न्यूज़ीलैण्ड को लगा झटका, मैट हेनरी बाहर
न्यूज़ीलैंड के तेज़ गेंदबाज़ मैट हेनरी एब्डॉमिनल स्ट्रेनके चलते पाकिस्तान और भारत के ख़िलाफ़ वनडे मैचों से बाहर हो गए हैं। वह उपचार के लिए न्यूज़ीलैंड लौटेंगे। उनके साथ न्यूज़ीलैंड की टेस्ट टीम के वह सदस्य घर लौटेंगे जो सीमित-ओवर टीम का हिस्सा नहीं हैं। न्यूज़ीलैंड ने अब तक उनकी जगह किसी और खिलाड़ी को दल के साथ नहीं जोड़ा है।
हेनरी की ग़ैरमौजूदगी में अनकैप्ड ऑलराउंडर हेनरी शिपली को टीम में मौक़ा मिल सकता है। घरेलू क्रिकेट में पिछले दो सालों से शिपली का कैंटरबरी के लिए फ़ॉर्म ज़बरदस्त रहा है।
मुख्य कोच गैरी स्टीड ने कहा, “पिछले 12 दिनों में से 10 दिन में काफ़ी कड़ा क्रिकेट खेला गया है और [कराची में] मौसम के चलते मैचों में रूकावट भी नहीं आई है। जब आप हर टेस्ट मैच में लगभग आठ सत्रों तक मैदान पर रहे हो, तो कुछ असहजता संभव है।”
हेनरी पहले से चोटिल काइल जेमिसन और ऐडम मिल्न के साथ शामिल होंगे। पिछले हफ़्ते में ही मिल्न को पाकिस्तान और भारत में होने वाले वनडे मुक़ाबलों से बाहर होना पड़ा था।
स्टीड ने आगे बताया कि फ़रवरी में घर पर इंग्लैंड के ख़िलाफ़ टेस्ट सीरीज़ में तेज़ गेंदबाज़ ट्रेंट बोल्ट के खेलने के आसार कम हैं। पिछले साल के अगस्त में बोल्ट ने न्यूज़ीलैंड क्रिकेट (एनज़ेडसी) के साथ केंद्रीय अनुबंध से इनकार कर दिया था, हालांकि उन्होंने अक्तूबर-नवंबर में टी20 विश्व कप में भाग लिया था। उसके बाद से उन्होंने न्यूज़ीलैंड के लिए किसी भी प्रारूप में कोई मैच नहीं खेला है। बीबीएल में मेलबर्न स्टार्स के साथ खेलने के बाद अब वे आईएलटी20 के उद्घाटन सीज़न में माय एमिरेट्स के लिए खेलते दिखेंगे। यह लीग 13 जनवरी से 12 फ़रवरी तक चलेगा और इंग्लैंड के ख़िलाफ़ पहला टेस्ट मैच माउंट मॉन्गानुई में 16 फ़रवरी से खेला जाएगा।
स्टीड ने कहा, “ट्रेंट और मेरे बीच इस बारे में बात हुई है और संभवत: उनका यूएई से लौटना केवल [टेस्ट सीरीज़ के शुरू होने से] एक या दो दिन पहले होगा। कार्यभार के दृष्टिकोण से यह संभव नहीं होता दिख रहा।”