मैच शुरू होने से ठीक पहले न्यूज़ीलैण्ड ने रद्द किया पाकिस्तान का दौरा
अदनान
18 बरस बाद पाकिस्तान के दौरे पर आयी न्यूज़ीलैण्ड की टीम को सुरक्षा की दृष्टि से खतरा होने के कारण आज शुरू होने वाले पहले एकदिवसीय मैच से ठीक पहले यह पूरा दौरा रद्द करने की घोषणा करनी पड़ी.
दोनों के बीच रावलपिंडी में आज पहला एकदिवसीय मैच खेला जाना था कि ठीक उससे पहले पाकिस्तान क्रिकेट के लिए यह बुरी खबर आयी. स्टेडियम के बाहर दर्शक अंदर जाने के लिए खड़े थे मगर दोनों टीमें स्टेडियम नहीं पहुंची थी जिसके बाद लोगों में किसी अनहोनी की शंका बढ़ गयी और बाद में दौरा रद्द होने के रूप में यह खबर सामने आयी.
दरअसल न्यूज़ीलैण्ड क्रिकेट बोर्ड को टीम के लिए सिक्योरिटी थ्रेट मिला था जिसके बाद उसने अपने खिलाडियों को स्टेडियम न जाने और होटल में ही रहने की हिदायत जारी की थी. बाद में पाकिस्तान के प्रधान मंत्री इमरान खान ने खुद न्यूज़ीलैण्ड के पीएम से टेलीफोनिक वार्ता की और जीरो थ्रेट की बात कही. मगर न्यूज़ीलैण्ड खिलाड़ियों के लिए किसी भी तरह का रिस्क का लेने को तैयार नहीं था और बाद में पूरे दौरे को रद्द करने का फैसला किया गया.
इससे पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने एक बयान में कहा था कि पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच होने वाली क्रिकेट सीरीज सुरक्षा कारणों से रद्द कर दी गई है।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है, “हमें न्यूजीलैंड क्रिकेट द्वारा सूचित किया गया है कि उन्हें कुछ सुरक्षा अलर्ट मिले हैं और वे एकतरफा श्रृंखला रद्द करने जा रहे हैं।” क्रिकेट बोर्ड और सरकार द्वारा पूर्ण सुरक्षा व्यवस्था की गई थी। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने न्यूजीलैंड के प्रधान मंत्री से संपर्क किया और कहा कि हमारी खुफिया एजेंसी दुनिया की सबसे अच्छी एजेंसी है और न्यूज़ीलैण्ड की टीम के लिए कोई खतरा नहीं है टीम।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है कि न्यूजीलैंड टीम के साथ सुरक्षा अधिकारी पाकिस्तान सरकार द्वारा किए गए सुरक्षा इंतजाम से संतुष्ट हैं। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड निर्धारित मैच आयोजित करने के लिए तैयार थे।