इजराइल में मिला कोरोना का नया वैरिएंट
टीम इंस्टेंटखबर
दुनियाभर में एक बार फिर से कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, इस बीच इजराइल ने कोरोना के नए वैरिएंट की पुष्टि की है. इजरायल में बुधवार को कोविड-19 के नए वैरिएंट के दो केस सामने आए हैं.
इस वैरिएंट का पता ऐसा समय पर चला है, जब चीन में तेजी से कोविड मामले बढ़ रहे हैं. गौर करने वाली बात यह है कि इजराइल में पाए गए कोरोना के नए वैरिएंट्स पर विश्व स्वास्थ्य संगठन की अब तक कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक कोरोना वायरस का नया स्ट्रेन ओमिक्रॉन के दो सब-वैरिएंट से जुड़ा हुआ है. इन दो सब वैरिएंट्स को BA.1 और BA.2 के नाम से जाना जाता है. नए वैरिएंट से पॉजिटिव पाए गए दो लोग इजरायल के बेन गुरियन एयरपोर्ट पर पहुंचे थे. इन दोनों यात्रियों की जांच में कोरोना के नए वैरिएंट्स का पता चला है.