नई स्टाइलिंग जीप कंपास फेसलिफ्ट भारत में 7 जनवरी को होगी लॉन्च
नई जीप कंपास फेसलिफ्ट भारत में 7 जनवरी को लॉन्च होगी. 2021 Compass SUV को हाल ही में इंटरनेशनली पेश किया गया था. इसमें कुछ नए अपडेट्स हैं और स्टाइलिंग में बदलाव है. भारत में Jeep Compass की बिक्री FCA India करती है.
नई जीप कंपास फेसलिफ्ट में रिवाइज्ड डिजाइन वाली हैडलैंप्स, इंटीग्रेटेड LED DRL मिलेंगी. जीप ब्रांड की सिग्नेचर ग्रिल को नई कंपास में थोड़े बदलाव के साथ पेश किया गया है. फ्रंट बंपर, स्किड प्लेट नए हैं, साथ ही फॉग लैंप की डिजाइन भी नई है. एसयूवी में इस्तेमाल हुए अलॉय व्हील्स नए 5 स्पोक डिजाइन के साथ हैं. टॉप ट्रिम में ये डायमंड कट फिनिश के साथ होंगे. गाड़ी के रियर में मौजूदा वर्जन से बहुत अधिक बदलाव नहीं है.
चीन में ग्वांगझू इंटरनेशनल मोटर शो में अनवील हुई 2021 जीप कंपास फेसलिफ्ट में बिल्कुल नई डिजाइन वाला इंटीरियर देखा गया था. एसयूवी के अंदर फ्लोटिंग डिजाइन के साथ नया 10 इंच वाला टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है. यह सिस्टम Apple CarPlay और Android Auto को सपोर्ट करता है. एसी वेंट्स को रिवाइज्ड किया गया है. नई स्टीयरिंग व्हील और डिजिटल ड्राइवर इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी है. नई कंपास के हायर स्पेसिफिक मॉडल्स में पैनोरैमिक सनरूफ मिल सकता है.
2021 जीप कंपास फेसलिफ्ट में BS6 कंप्लायंट पेट्रोल व डीजल इंजन मिलने की संभावना है. 2.0 लीटर टर्बो डीजल इंजन 173hp पावर और 350Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है. 1.4 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन 163hp पावर और 250Nm का टॉर्क पैदा करता है. दोनों इंजन विकल्पों के साथ 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन स्टैंडर्ड तौर पर मिलेगा. पेट्रोल इंजन के साथ 7 स्पीड ड्युअल क्लच ऑटोमेटिक और डीजल इंजन के साथ 9 स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन रह सकता है.