यूपी में कोरोना से एक दिन में मौतों का नया रिकॉर्ड, 67 लोगों की मौत, 15 हज़ार से ज़्यादा नए केस
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. पिछले 24 घंटों में प्रदेश कोरोना संक्रमण के 15 हज़ार से ज़्यादा मामले दर्ज हुए. यह प्रदेश में कोरोना मामलों की एक दिन में सबसे बड़ी संख्या है.
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार प्रदेश में आज इस महामारी से 67 लोगों की मौत हुई. राजधानी लखनऊ में सबसे अधिक 31, इसके बाद इलाहाबाद में नौ, कानपुर में आठ मौतें हुई।
कोरोना संक्रमण के मामलों में राजधानी लखनऊ सबसे आगे है, यहाँ पिछले 24 घंटों में 4,444 मामले दर्ज हुए हैं, इसके बाद वाराणसी में 1,740, इलाहाबाद में 1,565 और कानपुर में 881 मामले सामने आये हैं।
ACS, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद के अनुसार अब तक 72,72,734 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज तथा 12,42,562 लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज दी गई है। इस प्रकार कुल 85,15,296 लोगों को वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है.
उन्होंने बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना से संक्रमित 15,353 नए मामले सामने आए हैं। प्रदेश में अब तक कुल 6,11,622 लोग कोविड-19 से ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं. प्रदेश में कल एक दिन में कुल 2,03,780 सैम्पल की जांच की गई। प्रदेश में अब तक कुल 3,67,61,069 सैम्पल की जांच की गई है