मेरठ में कोरोना केसों का नया रिकॉर्ड, 45 नए केस, 900 के पार हुआ आंकड़ा
मेरठ: मेरठ में कोरोना संक्रमण का फैलाव बढ़ता हुआ जेल तक पहुँच चूका है| आज मेरठ में बनाई गयी अस्थायी जेल के 19 क़ैदियों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई| आज मेरठ में कुल 45 कोरोना संक्रमित मरीज़ मिले और एक मौत हुई| मेरठ में एक दिन में कोरोना संक्रमण केसों का यह नया रिकॉर्ड है|
गौरतलब है कि इससे पूर्व मेरठ जेल में कोरोना संक्रमित क़ैदी मिलने के बाद उस बैरक के उन सभी बंदियों को जो कोरोना संक्रमित नहीं थे एक अस्थायी जेल में शिफ्ट कर दिया गया था| बाद में दूसरे अपराधियों को भी इसी अस्थायी जेल में रखा जाने लगा| अब इसी अस्थायी जेल से इतने कोरोना संक्रमित क़ैदी मिलने जेल प्रशासन में हड़कम्प मचा हुआ है|
स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार आज हुए 390 सैंपल की टेस्टिंग में 45 कोरोना मरीज़ों की पुष्टि हुई| इस तरह मेरठ में अब कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 919 हो चुकी है जिसमें 278 एक्टिव केस हैं जबकि 575 मरीज़ों को इलाज के बाद डिस्चार्ज किया जा चूका है|
मेरठ में आज 50 वर्षीय महिला की कोरोना से मौत हुई जो LLRM कोविड अस्पताल में भर्ती थी| यह महिला भगत सिंह मार्केट की रहने वाली थी| मेरठ में अब कोरोना से हुई मौतों का आंकड़ा 66 हो चूका है|