कोरोना India: नए मरीज़ों का आंकड़ा 36 हज़ार के पार
नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है। लगातार नित नए रिकॉर्ड बन रहे हैं | आज भी उस समय नया रिकॉर्ड बना जब देश में कोरोना के नए मामले 36 हज़ार के पार निकल गए| भारत में अब तक कोरोना वायरस के कुल मामले 10 लाख 70 हज़ार के पार पहुंच गया है। पिछले 24 घंटों में देश में 36119 नए केस मिले हैं, वहीँ 541 लोगों की कोरोना से मौत भी हुई है| देश में अब तक कुल 10,76, 576 कोरोना संक्रमण के केस दर्ज किये गए हैं और अब तक कुल 26 हजार 826 की मौत हुई है। ये आंकड़े covid19india.org की वेबसाइट से रात 11: 49 पर लिए गए हैं।
Maharashtra: महाराष्ट्र में शनिवार को कोविड-19 के 8,348 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 300937 हो गई जबकि मरने वालों की संख्या 11596 पहुँच गयी है |
Tamilnadu: महाराष्ट्र के बाद तमिलनाडु दूसरे नंबर पर है, जहां कुल संक्रमितों की संख्या 1 लाख 65 हजार 714 हैं। राज्य में अब तक कुल इस महामारी से 2 हजार 403 लोगों की मौत हो चुकी है।
Delhi: दिल्ली में शनिवार को कोरोना वायरस के 1,475 नए मामले आने से संक्रमितों की संख्या 1.21 लाख से ज्यादा हो गयी । शहर में संक्रमण से मृतकों की संख्या 3,597 हो गयी है । दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 26 लोगों की मौत हो गयी ।
Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस (corona virus) के कुल संक्रमितों की संख्या 47 हजार को पार कर गई है। कोरोना के कारण मरने वालों की संख्या भी बढ़कर अब 1108 जा पहुंची है। बीते 24 घंटे में राज्य में संक्रमण के कुल 1873 नए मामले आए हैं।