कोरोना संक्रमण के नए मामले फिर 20 हजार से ऊपर
नई दिल्ली: देश में कोरोना संक्रमण के नये मामले पांच दिन बाद फिर 20 हजार से ऊपर हो गये वहीं इस महामारी को मात देने वालों की संख्या में बढ़ोतरी का सिलसिला जारी है और अब यह एक करोड़ से अधिक हो गयी है।
24 घंटे में संक्रमण के 20,346 नये मामले
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से गुरुवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 20,346 नये मामले सामने आये और संक्रमितों का आंकड़ा एक करोड़ तीन लाख 95 हजार से अधिक हो गया। नये मामलों की संख्या इससे पहले दो जनवरी को 19 हजार 079 , तीन जनवरी को 18 हजार 177 , चार जनवरी को 16 हजार 504 , पांच जनवरी को 16 हजार 375 तथा छह जनवरी को 18 हजार 088 रही।
222 और मरीजों की मौत
पिछले 24 घंटों के 19,587 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या एक करोड़ 16 हजार 859 हो गयी। सक्रिय मामले 537 बढ़कर 2.28 लाख हो गये हैं। इसी अवधि में 222 और मरीजों की मौत हो गयी जिसे मिलाकर मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 1,50,336 रिपीट 1,50,336 हो गया है।