भारत में फिर बढ़े कोरोना के नए मामले
नई दिल्ली: भारत में कोरोना के मामलों में कल के मुकाबले आज बढ़त दर्ज हुई है . पिछले 24 घंटे में 54,069 नए COVID-19 केस दर्ज हुए हैं जबकि कल 50,848 नए मामले सामने आये थे.
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा दिए गए आंकड़ों के मुताबिक भारत में कोरोना के 54,069 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 3,00,82,778 हुई। 1,321 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 3,91,981 हो गई है। 68,885 नए डिस्चार्ज के बाद कुल डिस्चार्ज की संख्या 2,90,63,740 हुई। देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 6,27,057 है।
दैनिक पॉजिटिविटी रेट 2.91% है, दैनिक पॉजिटिविटी रेट लगातार 17वें दिन 5% से कम है। वहीं देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 64,89,599 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 30,16,26,028 हुआ। भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 18,59,469 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 39,78,32,667 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।