दिल्ली में कोरोना के नए मामले चार हज़ार के पार
टीम इंस्टेंटखबर
दिल्ली में एक बार फिर कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में तेज उछाल दर्ज किया गया है. पिछले 24 घंटे में राजधानी में कोरोना के 4099 नए मरीज मिले हैं.
एक दिन पहले की तुलना में यह करीब 28 फीसदी ज्यादा हैं. इसके साथ ही यहां संक्रमितों का कुल आंकड़ा महमारी की शुरुआत से लेकर अब तक 14,58,220 हो चुका है. यहां कोरोना पॉजिटिविटी रेट 6.46% पर पहुंच गया है.
18 मई के बाद एक दिन में सबसे ज्यादा नए मामले और सबसे ज़्यादा पॉजिटिविटी रेट दर्ज किए गए हैं. पिछले 24 घंटे में एक मरीज की मौत भी कोरोना संक्रमण से हुई है. इसके साथ ही दिल्ली में कोरोना से जान गंवाने वालों का आंकड़ा 25,110 हो गया.
इस दौरान 1509 मरीज ठीक भी हुए जिन्हें मिलाकर अब तक कुल 14,22,124 लोग इस महामारी को मात देने में सफल रहे हैं.