फिर बढ़े कोरोना के नए मामले और मौतें
नई दिल्ली: भारत में कोरोना संक्रमण के मामले एकबार फिर पचार हज़ार के पार पहुँच चुके हैं, मौतों की संख्या भी बीते दिन की तुलना में बढ़ गयी है. देश में बीते एक दिन में कोविड-19 के 50 हजार नए मामले सामने आए जबकि 1,258 मरीजों की मौत हुई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार कोरोना मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर यानी रिकवरी रेट अब 96.75 फीसदी पहुंच गया है. भारत में फिलहाल 6 लाख से कम कोरोना के एक्टिव केस हैं.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 50,040 नए मामले सामने आए हैं. जबकि इस दौरान 57,944 कोरोना मरीज रिकवर/डिस्चार्ज हुए हैं. वहीं, बीते एक दिन में 1,258 कोविड मरीजों की मौत हुई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा रविवार सुबह जारी किए गए कोरोना के आंकड़े इस प्रकार हैं.
बीते 24 घंटे में आए कुल नए केस- 50,040
बीते 24 घंटे में कुल ठीक हुए – 57,944
बीते 24 घंटे में हुई कुल मौतें- 1,258
देश में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा- 3,02,33,183
देश में अब तक ठीक हुए मरीजों की संख्या- 2,92,51,029
देश में कोरोना से मरने वालों का कुल आंकड़ा- 3,95,751
भारत में कोरोना के अब कुल एक्टिव केस- 5,86,403