टीम इंस्टेंटखबर
नेपाल के मुगु जिले से गमगढ़ी के लिए जा रही एक यात्री बस सड़क से फिसलकर 300 मीटर नीचे नदी में जा गिरी. इस सड़क हादसे में 32 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हो गए.

नेपाल की एक वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार, ‘हादसे में मरने वालों की संख्या 32 है. बस में सवार यात्रियों में से ज्यादातर लोग विजयदशमी के अवसर पर विभिन्न जगहों से अपने घर लौट रहे थे. नेपाली सेना का हेलीकॉप्टर राहत कार्य के लिए रवाना कर दिया गया है. मुगु काठमांडू से 650 किलोमीटर उत्तर-पश्चिम में स्थित रारा झील के कारण एक पर्यटन स्थल के रूप में भी प्रसिद्द है.

अधिकारियों ने बताया था कि यह दुर्घटना उस वक्त हुई जब वाहन राजधानी काठमांडू से 200 किलोमीटर पश्चिम में स्थित पोखरा शहर से घांड्रुक तक अपनी 40 किलोमीटर लंबी यात्रा पूरी करने वाला था, तभी चालक कालाभीर इलाके में नियंत्रण खो बैठा और वाहन पहाड़ी से 100 मीटर नीचे गिर गया. इस दुर्घटना में चालक सहित आठ सवारियों की मौके पर ही मौत हो गयी.