2021 में चार नहीं केवल एक बार आयोजित होगी नीट यूजी परीक्षा, निशंक ने लोकसभा में दिया जवाब
नई दिल्ली: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा इस वर्ष एक से अधिक बार परीक्षा आयोजित किये जाने कयासों को अब विराम लग गया है क्योंकि केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल ने लोकसभा में अपने लिखित जवाब में यह पुष्टि की है कि वर्ष, 2021 में नीट यूजी परीक्षा केवल एक बार आयोजित की जाएगी। एनटीए ने सूचित किया है कि उन्हें इस संबंध में कोई ज्ञापन नहीं मिला है। वहीं, इससे पहले मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के डीजी विनीत जोशी ने इस बात की पुष्टि की थी कि नीट यूजी परीक्षा इस वर्ष केवल एक बार ही आयोजित की जाएगी।
वर्ष में 4 बार परीक्षा कराने की थी बात
दरअसल, शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक द्वारा जेईई मेन परीक्षा वर्ष में 4 बार आयोजित करने की घोषणा के बाद नीट परीक्षा को लेकर भी उम्मीद लगाई जा रही थी। स्टूडेंट्स व टीचर्स ने कोरोना वायरस महामारी के हालात को देखते हुए नीट की परीक्षा एक से अधिक बार आयोजित करवाने की मांग कर रहे थे। हालांकि, इस मामले में अब स्थिति स्पष्ट हो चुकी है। वर्ष 2021 में नीट यूजी परीक्षा केवल एक बार ही आयोजित की जाएगी।
जल्द जारी होने फ़ार्म
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा 2021 के लिए एप्लीकेशन फॉर्म जल्द ही जारी होने की संभावना है। एप्लीकेशन फॉर्म ऑफिशियल वेबसाइट, ntaneet.nic.in पर जारी किए जाएंगे। नीट 2021 के लिए एप्लीकेशन फॉर्म जारी होने के बाद, ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर उम्मीदवार अप्लाई कर सकेंगे। बता दें कि नीट यूजी परीक्षा 1 अगस्त, 2021 को आयोजित की जाएगी। इस संबंध में एनटीए ने हाल ही में नोटिस जारी किया है।