NEET-JEE परीक्षार्थियों के मन की बात सुने सरकार: राहुल गाँधी
नई दिल्ली: राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) ने 21 अगस्त को घोषणा की थी कि JEE (Main) परीक्षा 1 से 6 सितंबर तक और NEET (UG) परीक्षा 13 सितंबर को आयोजित कराई जाएगी। केंद्र सरकार के इस ऐलान के बाद कांग्रेस सहित देश की कई पार्टियां इसका विरोध कर रही हैं। उसके अलावा सोशल मीडिया पर भी विरोध प्रदर्शन देख जा रहे हैं। अब इस मामले पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और माजूदा सांसद राहुल गांधी का बयान आया है। उन्होंने कहा है कि सरकार को लाखों छात्रों की बात सुननी चाहिए।
राहुल ने किया ट्वीट
राहुल गांधी ने आज ट्वीट किया, ”आज हमारे लाखों छात्र सरकार से कुछ कह रहे हैं। NEET, JEE परीक्षा के बारे में उनकी बात सुनी जानी चाहिए और सरकार को एक सार्थक हल निकालना चाहिए। सरकार को छात्रों के मन की बात सुननी चाहिए और उसका एक हल निकालना चाहिए।”