एक और मुकाम की तरफ नीरज चोपड़ा: वर्ल्ड एथलीट ऑफ द ईयर के लिए नॉमिनेट
भारत के दिग्गज एथलीट नीरज चोपड़ा का नाम वर्ल्ड एथलीट ऑफ द ईयर के लिए नॉमिनेट कर लिया गया है। ऐसे में नीरज चोपड़ा को एथलीट ऑफ द ईयर से भी नवाजा जा सकता है। इसका ऐलान 11 दिसंबर को किया जाएगा। बता दें कि नीरज चोपड़ा ने सिर्फ 2023 में ही नहीं बल्कि 2022 में भी एशियन गेम्स में जेवलिन थ्रो में गोल्ड अपने नाम किया था।
एशियन गेम्स समाप्त होने के बाद वर्ल्ड एथलीट ऑफ द ईयर अवॉर्ड के लिए दुनिया भर के 11 खिलाड़ियों को नॉमिनेट किया गया है। इसका इंतजार भारत के साथ-साथ पूरी दुनिया को होगी कि वर्ल्ड एथलीट ऑफ द ईयर का खिताब कौन अपने नाम कर पाता है। बता दें कि ओलिंपिक गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा ने इसी महीने खत्म हुए 19वें एशियन गेम्स में 88.88 मीटर का डिस्टेंस कवर करते हुए गोल्ड अपने नाम किया। इससे पहले भी नीरज ने अगस्त में हंगरी के बुडापेस्ट में खेली गई वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भी गोल्ड मेडल अपने नाम किया था।
नीरज चोपड़ा कई उपलब्धि अपने नाम कर चुका है। 25 साल के नीरज वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी हैं। उन्होंने पिछले साल यूजीन में वर्ल्ड चैंपियनशिप में भी सिल्वर मेडल जीता था। उसी मेडल को नीरज ने इस साल गोल्ड में तब्दील कर दिया है।