पत्रकारिता जगत को एक बड़ा झटका, नहीं रहे NDTV के कमाल खान
टीम इंस्टेंटखबर
एनडीटीवी के लिए काम करने वाले उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ पत्रकार कमाल खान का निधन हो गया है. उन्हें हार्ट अटैक आया था. कमाल खान ने शुक्रवार सुबह लखनऊ स्थित अपने आवास में अंतिम सांस ली. उन्हें हार्ट अटैक आने के बाद अस्पताल ले जाया गया था, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. कमाल खान लखनऊ में अपने परिवार के साथ बटलर पैलेस स्थित सरकारी बंगले में रहते थे. उनकी शादी पत्रकार रुचि कुमार के साथ हुई थी.
समाजवादी पार्टी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए कहा है, ‘अत्यंत दुखद! एनडीटीवी के वरिष्ठ संवाददाता जनाब कमाल खान साहब का इंतकाल, अपूरणीय क्षति. दिवंगत आत्मा को शांति दे भगवान. शोकाकुल परिजनों के प्रति गहन संवेदना. भावभीनी श्रद्धांजलि.’ पत्रकार ब्रजेश मिश्रा ने कहा, ‘मशहूर पत्रकार कमाल खान जी का निधन बेहद कष्टप्रद है. पत्रकारिता जगत के लिए बहुत क्षति है उनका ना रहना. देर रात तक वो दायित्वों का निर्वहन करते रहे. सबसे वरिष्ठ होने के बाद भी फील्ड रिपोर्टिंग कभी नहीं छोड़ी. खबर पेश करने का उनका अंदाज देशभर में पत्रकारों को प्रेरित करता था. अलविदा.’
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने ट्वीट कर कहा, ‘वरिष्ठ पत्रकार श्री कमाल खान जी के निधन की खबर सुनकर स्तब्ध हूं. कुछ दिनों पहले ही उनसे मुलाकात के दौरान ढेर सारी बातें हुई थीं. उन्होंने पत्रकारिता में सच्चाई व जनहित जैसे मूल्यों को जिंदा रखा. श्री कमाल खान जी के परिजनों के प्रति मेरी गहरी शोक संवेदनाएं. विनम्र श्रद्धांजलि.’
कांग्रेस की युवा इकाई के अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी (Srinivas BV) ने ट्वीट कर कहा, ‘यकीन से परे है, लेकिन क्या ये वाकई सच है? कमाल खान सिर्फ नाम नहीं, बल्कि पत्रकारिता जगत की वाकई एक कमाल शख्सियत थे.’