ड्रग्स मामले में रिया चक्रवर्ती को NCB ने किया गिरफ्तार
नई दिल्ली: सुशांत सिंह राजपूत केस से जुड़े ड्रग्स मामले की जांच के दौरान एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती को NCB ने गिरफ्तार कर लिया गया है। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) टीम द्वारा ड्रग्स मामले में तीन दिन की पूछताछ के बाद रिया चक्रवर्ती की गिरफ्तारी हुई। NCB के अनुसार रिया ने इस बात को माना है कि कुछ मौकों पर उसने भी ड्रग्स लिया। आज तीसरे दिन भी रिया से एनसीबी पूछताछ कर रही है। एनडीटीवी की खबर के अनुसार रिया को मेडिकल टेस्ट के लिए ले जाया जाएगा|
गांजे की बड्स सिगरेट के साथ पीती थी रिया
खबर के अनुसार एनसीबी ने बताया कि रिया चक्रवर्ती ने गांजे की बड्स सिगरेट के साथ पी थी. वो किसी ड्रग पैडलर के सीधे टच में नहीं थी, लेकिन लॉकडाउन के बाद जब ड्रग्स मिलना बंद हो गया था, तब रिया ने शौविक से कहकर ड्रग्स मंगाया था.
इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स ड्रग्स के सबूत
रिया ने NCB को बताया कि सुशांत बहुत पहले से ड्रग्स लेता आ रहा है और सुशांत के कहने पर उसी के लिए ड्रग्स मंगाया. रिया और उसके भाई शौविक को आमने सामने बिठाकर पूछताछ हुई, तो रिया रोने लगीं. एनसीबी के मुताबिक, रिया के घर से जो इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स मिले, उनसे भी ड्रग्स से जुड़े कुछ सबूत मिले.
87 दिन बाद गिरफ़्तारी
सुशांत के निधन के 87 दिन बाद रिया को गिरफ्तार किया है। रिया चक्रवर्ती पर ड्रग्स लेने समेत कई तरह के गंभीर आरोप लगे हैं। जिस मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो उनसे लगातार पूछताछ कर रहा था। रिया को गिरफ्तार करने से उनका मेडिकल टेस्ट और कोरोना टेस्ट कराया गया जिसके बाद उनकी गिरफ्तारी कर ली गई है।