पैराशूट जंपिंग के दौरान नेवी कमांडो की मौत, हाई टेंशन तार में फंसा
आगरा:
जिले के मलपुरा थाना क्षेत्र में गुरुवार को पैराशूट जंपिंग के दौरान बड़ा हादसा हो गया. जगनेर रोड स्थित ड्रॉप जोन से डेढ़ किमी दूर कस्बे में पैराशूट जंपिंग के दौरान नेवी मार्कोस कमांडो अंकुश शर्मा (26) का पैराशूट हाईटेंशन तार फंस गया। पैराशूट फंसने के बाद कमांडो अंकुश पैराशूट से कूद गया। इसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोग उसे इलाज के लिए सैन्य अस्पताल ले गए। जहां शुक्रवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
छुट्टी पर गांव आए सेना के जवान फरन सिंह ने बताया कि गुरुवार की रात उन्होंने देखा कि एक पैराशूट हाईटेंशन लाइन में फंस गया है. कुछ देर बाद एक व्यक्ति उसमें गिर गया। पास जाकर देखा तो वह शख्स नेवी मार्कोस कमांडो था। जब हाईटेन लाइन का पैराशूट अटक गया तो उसे लगा कि वह ज्यादा ऊंचाई पर नहीं है, इसलिए उसने खुद को पैराशूट से खोल लिया, जिससे वह नीचे गिर गया और गंभीर रूप से घायल हो गया। वह दर्द के मारे कराह रहा था। कुछ ही देर में उसके नाक और मुंह से खून आने लगा। इसी बीच उनके मोबाइल पर उनके साथी कमांडो का कॉल आ रहा था। इससे उन लोगों को हादसे की जानकारी हुई।
फरन सिंह के मुताबिक उसने अपने भाई सिपाही रूपकिशोर और दोस्त जबलपुर में तैनात सिपाही धर्मेंद्र सिंह को फोन किया. उन्होंने तुरंत उसे बाइक पर बिठाया और मालपुर थाने ले गए। उसके साथी सेना की एंबुलेंस लेकर वहां पहुंचे थे। इसके बाद सभी कमांडो को इलाज के लिए आर्मी अस्पताल ले जाया गया। वहीं, थाना प्रभारी मालपुरा तेजवीर सिंह ने बताया कि नेवी मार्कोस कमांडो अंकुश शर्मा शुक्रवार को शहीद हो गए. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। वह जम्मू-कश्मीर का रहने वाला था।