दिल्ली:
ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने आज प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात के बाद नीतीश कुमार की मोदी सरकार के खिलाफ बन रहे बीजेपी विरोधी गठबंधन को गहरा झटका देते हुए बड़ा बयान दिया है. नवीन पटनायक ने तीसरे मोर्चे की कोशिशों को झटका देते हुए ऐसी किसी भी संभावना से इनकार किया है.


बता दें कि नीतीश कुमार आज मुंबई में शरद पवार और उद्धव ठाकरे से मुलाकात कर विपक्षी दलों की एकता के लिए काम कर रहे थे. वहीं पीएम नरेंद्र मोदी से मिलने दिल्ली पहुंचे ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने एक झटके में तीसरे मोर्चे की किसी भी संभावना से इनकार कर दिया.

ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने गुरुवार को 2024 के राष्ट्रीय चुनावों के लिए विपक्ष के साथ काम करने की संभावना को स्पष्ट रूप से खारिज कर दिया। नवीन पटनायक ने ऐलान किया कि उनकी पार्टी अकेले चुनाव लड़ेगी. हमेशा से यही हमारी योजना रही है। सीएम पटनायक ने यह भी कहा कि उनकी राजधानी दिल्ली की यात्रा के दौरान किसी अन्य राजनीतिक दल से मिलने की कोई योजना नहीं है।

मंगलवार को बिहार के सीएम नीतीश कुमार से मुलाकात पर सीएम नवीन पटनायक ने कहा कि यह शिष्टाचार मुलाकात थी. मंगलवार को नवीन पटनायक से मुलाकात के बाद नीतीश कुमार ने कहा था कि उनकी कोई राजनीतिक मंशा नहीं है. पटनायक से उनके पुराने संबंध हैं। हमारे बीच इतना परस्पर सम्मान है कि हमें राजनीति की चिंता करने की जरूरत नहीं है।