इंग्लैंड से बोले नसीम शाह, बच्चा समझने की भूल न करना
नई दिल्ली। पाकिस्तान क्रिकेट टीम अब तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए इंग्लैंड से भिड़ने के लिए पूरी तरह से तैयार है। खासकर, उनके युवा तेज गेंदबाज नसीम शाह, जिन्होंने सीरीज शुरू होने से पहले इंग्लैंड को चेतावनी दी कि उन्हें बच्चा समझने की भूल ना की जाए। नसीम के बयान ने साबित कर दिया कि उनकी खतरनाक गेंदबाजी के साथ उनके तीखे बयान भी विरोधियों पर भारी पड़ सकते हैं।
नसीम ने हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा, ”मुझे हल्के में नहीं लेना चाहिए, अगर वे मुझे बच्चा समझेंगे तो यह उनका बड़ा नुकसान होगा।” नसीम ने कहा, ”उम्र कोई मायने नहीं रखती, बल्कि मेरी गेंदबाजी ही मायने रखती है। उन्हें इस बात की जरूरत है कि मुझे गंभीरता से लें।” बता दें कि शाह ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछले साल उन्होंने डेब्यू किया था। उस वक्त शाह की उम्र 16 साल 311 दिन थी। वे अब तक 4 टेस्ट मैचों में 13 विकेट ले चुके हैं।
बता दें कि शाह ने पिछले साल नवंबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था। उन्होंने पहला अंतरराष्ट्रीय विकेट डेविड वॉर्नर को पवेलियन भेजकर हासिल किया था। यही नहीं, शाह सबसे कम उम्र में हैट्रिक लेने वाले भी गेंदबाज हैं। इस साल फरवरी में उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट में सबसे कम 16 साल 359 दिन की उम्र में हैट्रिक ली थी। उन्होंने रावलपिंडी टेस्ट में बांग्लादेश के नजमुल हुसैन, तैजुल इस्लाम और महमुदुल्लाह को पवेलियन भेजकर यह उपलब्धि हासिल की थी।