नसीम शाह ने अफ़ग़ानिस्तान के मुंह से छीना जीत का निवाला, फाइनल में पहुंचा पाकिस्तान
पाकिस्तान टीम के उपकप्तान शादाब खान के हरफनमौला प्रदर्शन और गेंदबाज़ नसीम शाह के अंतिम ओवर में लगाए गए दो छक्कों की मदद से पाकिस्तान ने एशिया कप टी20 टूर्नामेंट के ‘सुपर फोर’ मैच में बुधवार को शारजाह में अफगानिस्तानको एक विकेट से शिकस्त देकर फाइनल का टिकट पक्का किया.
कम स्कोर वाले इस बेहद रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान ने पहले गेंदबाजी का फैसला करने के बाद अफगानिस्तान को छह विकेट पर 129 रन पर रोक दिया. अफगानिस्तान ने भी इस लक्ष्य के बचाव के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा दिया. आखिरी ओवर में पाकिस्तान को जीत के लिए 11 रन जबकि अफगानिस्तान को एक विकेट की जरूरत थी. 10वें क्रम पर बल्लेबाजी करने आए नसीम शाह ने फजलहक फारुरी की शुरुआती दो गेंदों पर छक्का लगाकर टीम को एक विकेट की यादगार जीत दिला दी.
अफगानिस्तान के लिए फारूकी और फरीद अहमद ने तीन-तीन जबकि राशिद खान ने दो विकेट लिये. मुजीब उर रहमान ने चार ओवर में सिर्फ 12 रन दिए. टीम के लिए इब्राहिम जादरान ने सबसे ज्यादा 35 रन का योगदान दिया. उन्होंने 37 गेंद की पारी में दो चौके और एक छक्का लगाया.
पाकिस्तान के सबसे सफल गेंदबाज हारिस रउफ रहे, उन्होंने 26 रन पर दो विकेट लिए. नसीम, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद नवाज और शादाब ने एक-एक विकेट लिए. लक्ष्य का पीछा करते हुए फारूकी ने शुरुआती ओवर में ही बाबर आजम को खाता खोले बगैर LBW आउट कर अफगानिस्तान को शानदार शुरुआत दिलाई. शानदार लय में चल रहे मोहम्मद रिजवान तीसरे ओवर में इसी गेंदबाज के खिलाफ छक्का और चौका जड़ा. फखर जमान चौथे ओवर की पहली गेंद नजीबुल्लाह के शानदार थ्रो पर रन आउट हो गए. राशिद अहमद और मोहम्मद नबी ने पावरप्ले के बाद किफायती गेंदबाजी की जिसका फायदा रिजवान की विकेट के साथ मिला. राशिद ने शानदार लय में चल रहे रिजवान को अपनी गुगली में फंसा कर LBW किया.
पाकिस्तान ने इसके बाद उपकप्तान शादाब को बल्लेबाजी क्रम में ऊपर भेजने का फैसला किया जो सफल रहा. उन्होंने दो ओवर संभल कर बल्लेबाजी करने के बाद नबी के खिलाफ 12वें ओवर में छक्का और चौका जड़ने के बाद मुजीब की गेंद को भी दर्शकों के पास पहुंचाया. प्लेयर ऑफ द मैच’ शादाब ने चार ओवर में 27 रन देकर एक विकेट लेने के बाद 26 गेंद में 36 रन की अहम पारी खेली. उन्होंने इफ्तिखार अहमद (30 रन) के साथ चौथे विकेट के लिए 42 रन की अहम साझेदारी की.
दूसरे छोर से संभल कर बल्लेबाजी कर रहे इफ्तिखार की 33 गेंद की की पारी को फरीद ने खत्म किया. राशिद का 17वें ओवर में शादाब ने छक्के के साथ स्वागत किया लेकिन इस लेग स्पिनर की अगली गेंद पर आउट हो गए. आसिफ अली (16 रन) ने क्रीज पर कदम रखते ही गेंद को दर्शकों के पास पहुंचाया. इस ओवर से 14 रन बने. फारूकी ने अगले ओवर की पहली गेंद पर मोहम्मद नवाज और आखिरी गेंद पर खुशदिल शाह के विकेट चटकाकर मैच को रोमांचक बना दिया.
फरीद द्वारा किया गया 19वां ओवर नाटकीयता से भरा रहा. पहली गेंद पर रउफ बोल्ड हुए लेकिन आसिफ ने इसी ओवर में छक्का जड़ दिया. फरीद ने अगली गेंद पर आसिफ को चलता कर दिया. इसके बाद गेंदबाज और बल्लेबाज में थोड़ी बहस भी हुई जिसे दूसरे खिलाड़ियों और अंपायर ने संभाला.
इससे पहले अफगानिस्तान के सलामी बल्लेबाजों ने टीम को एक बार फिर तेज शुरुआत दिलाई लेकिन वे बड़ी साझेदारी करने में नाकाम रहे. रहमानुल्लाह गुरबाज़ (17) ने पारी के दूसरे ओवर में हसनैन के खिलाफ दो छक्के जड़े तो वही हजरतुल्लाह जजई (21) ने चौथे ओवर में हारिस रउफ के खिलाफ दो चौके लगाए. रउफ ने हालांकि इसी ओवर की पांचवीं गेंद पर गजराज को बोल्ड कर 11 गेंद की उनकी पारी को खत्म किया. गजराज ने जजई के साथ 36 रन की साझेदारी की. जजई पांचवें ओवर में मोहम्मद हसनैन की धीमी गेंद पर गच्चा खाकर बोल्ड हो गए.
लगातार दो झटकों के बाद जदरान और करीम जनत (15) ने जोखिम लेने के बजाय दौड़ कर रन चुराना सही समझा. पाकिस्तान की कसी हुई गेंदबाजी के सामने दोनों तेजी से रन जुटाने के लिए जूझते दिखे. मोहम्मद नवाज ने 12वें ओवर में बड़ा शॉट लगाने की कोशिश कर रहे जनत को पवेलियन की राह दिखाई.
क्रीज पर आए नजीबुल्लाह जदरान (10) ने 14वें ओवर में शादाब खान के खिलाफ छक्का जड़ उम्मीदें जगाई लेकिन इस ओवर की आखिरी गेंद पर वह बोल्ड हो गए. मोहम्मद नबी अगली ओवर की पहली ही गेंद पर नसीम शाह की गेंद पर खाता खोले बगैर बोल्ड हो गये. जादरान ने रन गति को तेज करने के लिए शादाब की गेंद पर छक्का जड़ा लेकिन 17वें ओवर में रउफ की गेंद पर विकेटकीपर रिजवान को कैच थमा दिया. इस ओवर से सिर्फ एक रन आए.
अजमतुल्लाह ओमरजाई और राशिद खान की जोड़ी ने इसके बाद आखिरी तीन ओवरों में 24 रन जोड़े जिसमें राशिद ने आखिरी ओवर में रउफ के खिलाफ लगातार गेंदों पर छक्का और चौका जड़ा. राशिद 18 और ओमरजाई 10 रन पर नाबाद रहे. दोनों ने सातवें विकेट के लिए 25 रन की अटूट साझेदारी की.