नसीम शाह ने बचाई पाकिस्तान की लाज
स्पोर्ट्स डेस्क
नीदरलैंड के खिलाफ तीन मैचों की एकदिवसीय श्रंखला के अंतिम मैच में पाकिस्तान की टीम को जीत के लिए नाकों चने चबाने पड़े, कहा जा सकता है कि पाकिस्तान की टीम एशिया कप से पहले एक बड़े अपसेट से किसी तरह बच पाया। नीदरलैंड के गेंदबाज़ों ने पहले तो पाकिस्तानी बल्लेबाज़ों का कड़ा इम्तेहान लिया और उसके बल्लेबाज़ों ने पाकिस्तान को हार के मुहाने तक पहुंचा दिया। पाकिस्तान की टीम पहले तो बल्लेबाज़ी में नाकाम रही और नीदरलैंड के खिलाफ सिर्फ 206 रन बनाकर एक गेंद पहले ही ढेर हो गयी, इसके बाद नीदरलैंड के बल्लेबाज़ों ने 197 रनों तक पहुँचने में कामयाबी भी हासिल कर ली. इस तरह पाकिस्तान को 9 रनों से इस रोमांचक मैच में कामयाबी हासिल हुई. पाकिस्तान ने 3-0 से यह श्रंखला अपने नाम की.
नीदरलैंड की टीम ने पाकिस्तान द्वारा दिए गए 207 रनों के लक्ष्य का अपनी क्षमतानुसार बहुत अच्छी तरह से पीछा किया, यह तो नसीम शाह और मोहम्मद वसीम की गेंदबाज़ी का कमाल ही कहा जायेगा जो उन्होंने आपस में 9 विकेट शेयर कर पाकिस्तान की हार को टालते हुए जीत दिला दी. नसीम शाह ने 33 रन देकर पांच और मोहम्मद वसीम ने 36 रन देकर चार खिलाडियों को आउट किया। नीदरलैंड के लिए विक्रमजीत सिंह एकबार उम्दा बैटिंग की. विक्रम ने 50 रनों की पारी खेली, उसी तरह टॉम कूपर ने शानदार 62 रन बनाये, Teja Nidamanuru ने 24 रनों की पारी खेलकर टीम को जीत के काफी करीब तक पहुंचा दिया।
इससे पहले पाकिस्तान की पारी की शुरुआत एकबार फिर निराशाजनक रही, इमाम की जगह मैदान पर उतरे असद शफीक ने टीम को मायूस किया। मायूस तो लगभग सभी पाकिस्तानी बल्लेबाज़ों ने किया सिवाए रन मशीन बाबर आज़म के जो अपनी सेंचुरी से 9 रन पहले आउट हो गए. बाबर आज़म ने श्रंखला के तीनों मैचों पचास से ज़्यादा का स्कोर किया है. बाबर के अलावा फखर ज़मान ने 26, आगा सलमान ने 24 और मोहम्मद नवाज़ ने 27 रनों की पारियां खेलीं।