फ़ारूक़ी पर फिर भारी पड़े नसीम शाह, जबड़े से चीन लिया मैच
वही बल्लेबाज, वही गेंदबाज, वही आखिरी ओवर और वही स्थिति। यानी 11 रन और 6 गेंदों में पाकिस्तानी तेज गेंदबाज नसीम शाह ने बतौर बल्लेबाज इतिहास दोहरा दिया.
हंबनटोटा में दूसरे वनडे में पाकिस्तान को 6 गेंदों पर 11 रनों की जरूरत थी, अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज फजलुल हक फारूकी थे और सामने खड़े थे नसीम शाह, फिर वही हुआ जो पिछले साल हुआ था.
नसीम ने फजल की गेंद पर शानदार स्ट्रोक्स खेलकर पाकिस्तान को एक विकेट से जीत दिला दी.
पिछले साल 7 सितंबर को एशिया कप टी20 में भी ऐसा ही हुआ था, आखिरी ओवर में 11 रन बने थे. फजल के हाथ में गेंद थी और नसीम के हाथ में बल्ला, नसीम ने दो गेंदों पर दो छक्के लगाकर पाकिस्तान को जीत दिला दी.
दोनों बार एक ही गेंदबाज द्वारा जीत के सपने को बुरे सपने में बदलने के बाद भी नसीम शाह के जश्न के अंदाज में कोई बदलाव नहीं आया.