जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेंद्र वर्मा ने अपनी मांगों को लेकर दिया जिलाधिकारी को ज्ञापन
बाराबंकी:
जिलाधिकारी कार्यालय पर तमाम अधिवक्ताओं ने प्रदर्शन करते हुए मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी बाराबंकी को सौंपा। ज्ञापन में कहा गया है कि बाराबंकी को फैजाबाद मंडल से हटाकर लखनऊ मंडल में शामिल किया जाए, रुदौली को फैजाबाद से हटाकर बाराबंकी में शामिल किया जाए तथा जूनियर अधिवक्ताओं को प्रोत्साहन धनराशि के रुप में दस हजार रुपए प्रतिमाह, वरिष्ठ अधिवक्ताओं को दस हजार रुपए प्रतिमाह तथा स्वर्गवासी हुए अधिवक्ताओं की विधवाओं को बीस हजार रुपए प्रतिमाह पेंशन दी जाए।
इसके साथ ही साथ अधिवक्ताओं को मध्य प्रदेश सरकार की भांति अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट लागू किया जाए। प्रदर्शन की अगुवाई करते हुए बार अध्यक्ष अधिवक्ता नरेंद्र वर्मा ने कहा कि यदि मांगे शीघ्र न मानी गईं तो बड़ा आन्दोलन करना मजबूरी होगी जिसका उत्तरदायित्व सरकार व उनके नुमाईंदों की होगी।