यशोदा ग्राउंड पर फतेहपुर प्रथम नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का ऐतिहासिक आयोजन
विजेता टीम को 1 लाख एवं उपविजेता को 51 हजार रुपए की नकद धनराशि दी गई

फतेहपुर बाराबंकी। कस्बा फतेहपुर मे कल रात दर्शको से खचाखच भरे ऐतिहासिक यशोदा बाग ग्राउंड पर दो दिवसीय फतेहपुर प्रथम नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच खेला गया।

रोमांचक मैच में अन्वी ग्रुप सूरतगंज एवं नानपारा वारियर्स के मध्य खेला गया। फाइनल मैच नानपारा वारियर्स ने 1 रन से जीतकर खिताब अपने नाम कर लिया। रोमांचक फाइनल मैच मे नानपारा वारियर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 ओवर के सीमित मैच में 73 बनाए जवाब मे अन्वी ग्रुप सूरतगंज 6 ओवर 72 बना पाई। विजेता टीम को व्यापार मंडल जिला उपाध्यक्ष निजामुद्दीन की ओर से 1 लाख रुपए एवं ट्रॉफी दी गई जबकि उपविजेता टीम को 51 हजार रुपए एवं ट्रॉफी मदनपुर कोल्ड स्टोरेज के प्रोपराइटर मो आलम मियां की ओर से दिया गया। अपने बेहतरीन खेल से मैन ऑफ दी सीरीज बने प्रदीप यादव को 5100 रुपए एवं ट्रॉफी अदनान शेख एवं प्रत्येक मैच का मैंन ऑफ दी मैच पुरस्कार अबूजर सनम अंसारी द्वारा दिया गया। इसके अतिरिक्त चेयरमैन नगर पंचायत फतेहपुर इरशाद अहमद कमर ने बल्लेबाज प्रदीप यादव को 2 बार 3 लगातार 6 लगाने पर 10200 रुपए नकद देकर सम्मानित किया। दर्शक बड़ी तादाद मे पूरी रात मैदान पर जमे रहे।

कार्यक्रम के मुख्य संयोजक नोमान शेख ने फतेहपुर क्रिकेट इतिहास मे पहली बार टूर्नामेंट का भव्य आयोजन कर प्रशंसा बटोरी।
टूर्नामेंट के आयोजन मे निजामुद्दीन,मो वहीद,गुफरान ठेकेदार,मो शरीफ,अबूजर अंसारी,रेहान खान टेंट हाउस,शेख शहाबुद्दीन, डा रियाजुद्दीन ने अपना सहयोग दिया।

पुरुस्कार वितरण कार्यक्रम मे चेयरमैन इरशाद अहमद कमर, निजामुद्दीन एवं मो आलम मिया ने संयुक्त रूप से पुरुस्कार वितरित किए।
इस अवसर पर रेहान हैदर,चन्दन जायसवाल,पिंकी,पंकज श्रीवास्तव,खालिद बाबा,एड मो आमिर,जावेद अख्तर,पूर्व सभासद खलीक अहमद पप्पू,अलीम शेख,मो आलम कुरैशी,कबीर खान,आदि लोग उपस्थित रहे।