नायडू ने कहा-नहीं रद्द होगा सांसदों का निलंबन, मांगनी पड़ेगी माफ़ी
टीम इंस्टेंटखबर
राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू ने 12 सांसदों के निलंबन को रद्द करने के अनुरोध को खारिज कर दिया. एम वेंकैया नायडू ने कहा, पिछले मानसून सत्र का कड़वा अनुभव आज भी हममें से अधिकांश लोगों को परेशान करता है. वहीं इसको लेकर लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीरंजन चौधरी ने कहा, यहां पर जमींदारी या राजा नहीं है कि हम बात-बात पर इनके पैर पकड़ें और माफी मांगे.
अधीरंजन चौधरी ने इसको लेकर आगे कहा, ‘ये जबरदस्ती क्यों माफी मंगवाना चाहते हैं. इसे हम बहुमत की बाहुबली कह सकते हैं.राज्यसभा में हमारे साथियों के निलंबन के विरोध में हमने सोनिया गांधी और टीआर बालू के नेतृत्व में सदन का बाईकाट किया. हमें हमारी आवाज को दबाने की कोशिश की जा रही है. निलंबन के जरिये डराने की कोशिश हो रही है.’वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी ट्वीट किया है. उन्होंने कहा, किस बात की माफ़ी? संसद में जनता की बात उठाने की? बिलकुल नहीं!