ब्यूरो चीफ फहीम सिद्दीकी

फतेहपुर बाराबंकी। नगर पंचायत फतेहपुर के तकरीबन आधा दर्ज़न से ज्यादा सभासदों ने कस्बे मे लगने वाले ऐतिहासिक मखदूम शाह मेले के सम्बन्ध मे सामूहिक रूप से एक प्रार्थना पत्र उपजिलाधिकारी फतेहपुर राजेश विश्वकर्मा को दिया।प्रार्थना पत्र मे बताया गया है कि कस्बे मे हजरत मखदूम शेख हिसामुद्दीन (रह0) की याद में वर्षों से लगातार प्रत्येक वर्ष मेला लगता चला आ रहा है।

मखदूम शेख हिसामुद्दीन मेला कमेटी जिसके अंतर्गत प्रत्येक वर्ष मेला का आयोजन होता चला रहा आ रहा था। उक्त मेला कमेटी का विगत कई वर्षों से रजिस्ट्रार चिट्स फंड अयोध्या से नवीनीकरण नहीं हुआ बिना कमेटी नवीनीकरण के विगत कई वर्षों से मेला कमेटी द्वारा मेला लगवाकर दूकानदारो एवं खेल तमाशा वालों से फ़र्ज़ी वसूली करती चली आ रही है।

प्रार्थना पत्र मे आगे कहा गया है कि स्थानीय लोगों के अनुसार मखदूम शाह मेले को नगर पंचायत फतेहपुर के मौजूदा चेयरमैन लगवाते रहे हैं। पूर्व मे नगर पंचायत के मौजूदा चेयरमैन द्वारा कस्बे के हिन्दू मुस्लिम एकता के प्रतीक अधिवक्ता स्व योगेंद्र श्रीवास्तव बल्लू को बनाया जाता था जिनका विगत 6 माह पूर्व निधन हो गया। जनहित में सभी सभासदों ने मौजूदा नगर पंचायत अध्यक्ष के संरक्षण मे ऐतिहासिक मखदूम शेख हिसामुद्दीन मेला लगवाया जाने तथा मेला स्व योगेंद्र श्रीवास्तव बल्लू एडवोकेट के सुपुत्र अधिवक्ता मनोज कुमार श्रीवास्तव उर्फ़ हैप्पी को बनाये जाने की मांग की गई है।