पेट्रोल-डीजल पर कोविड-19 सेस लगाने वाला पहला राज्य बना नगालैंड
नई दिल्ली: कोरोना वायरस महामारी के बीच नगालैंड ने पेट्रोल और डीजल पर कोविड-19 सेस (उपकर) लगाने की घोषणा की है और ऐसा करना वाला यह पहला राज्य है। कोरोना वायरस के कारण उत्पन हुए वित्तीय संकट को दूर करने के लिए यह ऐलान किया गया है।
नगालैंड ने डीजल पर 5 रुपये और पेट्रोल व मोटर स्प्रिट पर 6 रुपये कोविड-19 सेस (उपकर) लगाया है, जो आज यानि 28 अप्रैल मध्य रात्रि से लागू हो जाएगा।
हाल ही में असम और मेघालय ने लॉकडाउन के कारण हुए नुकसान की भरपाई के लिए पेट्रोल और डीजल पर टैक्स बढ़ाने का ऐलान किया था। टैक्स में बढ़ोतरी के बाद असम में पेट्रोल-डीजल की कीमतें में करीब 6 रुपये और मेघालय में करीब 2 रुपये प्रति लीटर बढ़ गई थीं।