अदनान
टीम की चयन प्रक्रिया से नाराज़ होकर अफ़ग़ानिस्तान के स्टार लेग स्पिनर राशिद खान द्वारा कप्तानी से इस्तीफे के बाद अब यह ज़िम्मेदारी ऑलराउंडर मोहम्मद नबी को सौंपी गयी है जो 17 अक्तूबर से शुरू हो रहे आगामी टी20 विश्व कप में टीम का नेतृत्व करेंगे।

अफगानिस्तान के चयनकर्ताओं ने चोटिल तेज गेंदबाज हामिद हसन के साथ अनुभवी शापूर जादरान और विकेटकीपर मोहम्मद शहजाद को टीम में शामिल किया है। राशिद ने एक ट्वीट में कहा, “चयन समिति और एसीबी (अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड) ने एसीबी मीडिया द्वारा घोषित टीम के लिए मेरी सहमति नहीं ली है।” मैं अफगानिस्तान टी20 टीम के कप्तान की भूमिका से हटने का फैसला तत्काल प्रभाव से ले रहा हूं।”

टी-20 में दुनिया के शीर्ष क्रम के गेंदबाज राशिद को जुलाई में टी20 विश्व कप के लिए अफगानिस्तान का कप्तान बनाया गया था। उनके डिप्टी नजीबुल्लाह जादरान को 18 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया था। अफगानिस्तान ने टी20 विश्व कप के सुपर 12 चरण के लिए सीधे क्वालीफाई कर लिया है और उसे पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और दो क्वालीफायर के साथ ग्रुप 2 में रखा गया है।

अफगानिस्तान टीम-
राशिद खान, रहमानुल्ला गुरबाज, हजरतुल्लाह जजई, उस्मान गनी, असगर अफगान, मोहम्मद नबी, नजीबुल्लाह जादरान, हशमतुल्लाह शाहिदी, मोहम्मद शहजाद, मुजीब उर रहमान, करीम जनत, गुलबदीन नायब, नवीन उल हक, हामिद हसन, दौलत नायब, नवीन उल हक, हमीद हसन, जादरान, शापूर जादरान, क़ैस अहमद।

रिजर्व: अफसर जजई, फरीद अहमद मलिक