मुज़फ्फरनगर दंगे: मंत्री सुरेश राणा, विधायक संगीत सोम, साध्वी प्राची पर से मुक़दमे वापस
लखनऊ: उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ सरकार ने मुज़फ्फरनगर दंगों के आरोपी मंत्रियों, भाजपा नेताओं समेत 40 लोगों पर से मुक़दमे वापस ले लिए हैं.इन लोगों में योगी सरकार के मंत्री सुरेश राणा, बीजेपी विधायक संगीत सोम के अलावा बीजेपी नेता भारतेंदु सिंह, साध्वी प्राची समेत 40 लोग शामिल हैं. इन लोगों पर मुज़फ्फरनगर के नंगला मंदौड़ इलाके में भड़काऊ भाषण देकर दंगा भड़काने का आरोप है.
संगीत सोम पर एक और केस में लग चुकी फाइनल रिपोर्ट
मुज़फ्फरनगर दंगों में मुकदमा वापस होने का यह पहला मामला है. इससे पहले बीजेपी के विधायक संगीत सोम के खिलाफ मुज़फ्फरनगर दंगों से जुड़े एक मामले में पुलिस द्वारा फाइनल रिपोर्ट लगाकर खत्म कर दिया गया था.
शाहनवाज़ की हत्या के बाद शुरू हुए थे दंगे
गौरतलब है कि 27 अगस्त, 2013 को कवाल में सचिन और गौरव नाम के दो लड़कों ने शाहनवाज़ नाम के एक नौजवान की हत्या कर दी थी. शाहनवाज़ की हत्या से नाराज़ वहां जमा हुई भीड़ ने सचिन और गौरव को पीट-पीट कर मार डाला था. इसके बाद इलाके में साम्प्रदायिक तनाव फैल गया था.