मुथूट हाउसिंग फाइनेंस कंपनी लिमिटेड ने लखनऊ में क्षेत्रीय कार्यालय खोला
लखनऊ
मुथूट हाउसिंग फाइनेंस कंपनी लिमिटेड (MHFCL)की 137 साल पुराने व्यापारिक समूह मुथूट पप्पाचन ग्रुप (मुथूट ब्लू) की आवास वित्त शाखा ने उत्तर प्रदेश में अपने विस्तार की घोषणा करते हुए लखनऊ में अपना क्षेत्रीय कार्यालय (Regional Office) खोल दिया है- जोकि राज्य में कंपनी का प्रथम कार्यालय है। मध्यम और निम्न आय वर्ग के लोगों के घर खरीदने के सपने को साकार करने के लिए गृह ऋण समेत आवासीय वित्त की जरूरतों को पूरा करना MHFCL का लक्ष्य है। राज्य में अपने प्रथम क्षेत्रीय कार्यालय (Regional Office) के साथ, कंपनी ने आगरा, मथुरा, अलीगढ़, कानपुर, अयोध्या में अपनी पांच नई शाखाएं भी खोली हैं।
MHFCL अनेक प्रकार के प्रोडक्ट और सर्विस पेश करता है, जिसमें पुनर्भुगतान हेतु बढ़ाई गई अवधि के साथ प्रोपर्टीज, घर या अपार्टमेंट खरीद के लिए लो टिकट ऋण, घर के विस्तार के लिए और आवासीय संपत्ति के एवज में ऋण शामिल हैं। कंपनी के पास अलग-अलग ज़रूरतों के लिए उपयुक्त किफायती ऋण प्रोडक्ट आसान शर्तों पर उपलब्ध हैं।
मुथूट हाउसिंग फाइनेंस कंपनी लिमिटेड के CEO पवन गुप्ता कहते हैं, “हम भारत के निम्न-मध्यम आय वर्ग के लोगों को किफायती आवासीय विकल्प प्रदान करते हुए लगातार अपनी सर्विस दे रहे हैं। लखनऊ में अपने क्षेत्रीय कार्यालय (Regional Office) की स्थापना उत्तर प्रदेश के लिए हमारी व्यापक विस्तार रणनीति की दिशा में एक महत्वपूर्ण स्टेप है। लखनऊ एक प्रगतिशील स्मार्ट सिटी के रूप में उभर रहा है, जो डेवलपर्स, निवेशकों और घर खरीदने की इच्छा रखने वालों का एक समान रूप से आकर्षित कर रहा है। प्रोडक्ट का किफायत गुण एक प्रेरक बल की तरह कार्य कर रहा है, जिसके अंतर्गत गोमती नगर एक्सटेंशन, इंदिरा नगर और अन्य नए क्षेत्र आशाजनक विकास के अवसर प्रदान कर रहे हैं। लखनऊ की शाखाएं राज्य में अपनी पहुंच को दूर तक बढ़ाने और इसके बढ़ते शहरी और अर्ध-शहरी आवास बाजारों से जुड़ने के लिए यह हमारी ओर से सोच विचार कर उठाया गया कदम है।”
इस कंपनी की स्थापना 2011 में की गई, जिसकी अभी पूरे भारत में 150 से अधिक शाखाएं हैं, जो अनॉर्गनाइज़्ड (Unorganized) और इनफॉर्मल (Informal) क्षेत्र को आवास ऋण उपलब्ध कराने के लिए समर्पित हैं।