मैक्रां के बयान से पूरी दुनिया के मुसलमान आहत, इमरान ने की कड़ी निंदा
इस्लामाबाद: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने फ़्रांस के राष्ट्रपति के बयान की आलोचना करते हुए कहा है कि उनका बयान, इस्लामोफ़ोबिया को बढ़ाने का काम करेगा।
इमरान ख़ान ने कहा है कि फ़्रांसीसी राष्ट्रपति मैक्रां के बयान ने पूरी दुनिया के मुसलमानों की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है। पाकिस्तानी प्रधानमंत्री का कहना था कि इस प्रकार के बयान, इस्लामोफ़ोबिया को हवा देने और अतिवादियों को दुस्साहसी बनाने का काम करेंगे। इमरान ख़ान का कहना है कि फ़्रांस के राष्ट्रपति अतिवादियों, आतंकवादियों, नस्लभेदियों या नाज़ी विचारधारा पर धावा बोलने के स्थान पर इस्लामोफ़ोबिया को हवा दे रहे हैं। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के अनुसार फ़्रांस के राष्ट्रपति ने इस्लाम को समझे बिना ही पूरी दुनिया के मुसलमानों की भावनाओं को आहत किया है।
उल्लेखनीय है कि फ़्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रां ने कहा था कि उनके देश में पैग़म्बरे इस्लाम के अपमान पर आधारित कार्टून बनाने का सिलसिला बंद नहीं होगा। उनके इस बयान की व्यापक स्तर पर निंदा की जा रही है। फ़्रांस के मुसलमानों का मानना है कि इमैनुएक मैक्रां का यह बयान, फ़्रांसीसी समाज के एक भाग को बुरी तरह टारगेट करने और उनके अधिकारों को सीमित करने की कोशिश का हिस्सा है।