भाजपा को हराने के लिए सिर्फ मुस्लिम-यादव कॉम्बिनेशन काफी नहीं: ओवैसी
टीम इंस्टेंटखबर
AIMIM के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने गाज़ियाबाद में आज एक चुनावी सभा को सम्बोधित करते हुए अखिलेश यादव पर निशाना साधा, ओवैसी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में भाजपा को हराने के लिए सिर्फ मुस्लिम-यादव कॉम्बिनेशन काफी नहीं।
ओवैसी ने कहा कि पूरे यूपी में बीजेपी के खिलाफ फैली नाराज़गी को अगर वोट में बदलना है तो हमें मिलकर इनका सामना करना होगा। एक साथ चुनाव लड़ेंगे तो फायदा होगा।
ओवैसी ने कहा कि हम ओपी राजभर के भागीदारी संकल्प मोर्चा का हिस्सा हैं। हमने शिवपाल यादव के साथ उनके आवास पर दो बैठकें भी की थीं। हमने दोनों से कहा कि हम बीजेपी-कांग्रेस को छोड़कर किसी भी पार्टी के साथ गठबंधन के लिए तैयार हैं।
उन्होंने कहा कि भाजपा को हराने के लिए A से Z कॉम्बिनेशन तैयार करना होगा। अगर अखिलेश यादव यह सोच रहे हैं कि 19% मुसलमान उनको वोट देता रहेगा और वे इन्हीं वोटों पर राजनीति करते रहेंगे तो अब ऐसा नहीं हो सकता।
आल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन अध्यक्ष ने संघ प्रमुख मोहन भागवत के भाषण की आलोचना करते हुए कहा कि यह पूरी तरह झूठ और अर्धसत्य था। ओवैसी ने कहा, “हमेशा की तरह भागवत के भाषण में आधा झूठ और आधा सच था। उन्होंने जनसंख्या नीति का आह्वान किया और यह झूठ फिर से बोला कि मुस्लिमों और ईसाईयों की जनसंख्या में वृद्धि हुई है। मुस्लिम जनसंख्या दर में वृद्धि सबसे तेज गति से घटी है। कोई जनसांख्यिकीय असंतुलन नहीं है।”