ट्विटर को खरीदने के लिए मस्क ने दी 41.39 अरब डॉलर की पेशकश
टीम इंस्टेंटखबर
अरबपति एलॉन मस्क ने ट्विटर को खरीदने का ऑफर दिया है. टेस्ला के सीईओ मस्क ने 41.39 अरब डॉलर में ट्विटर को खरीदने की पेशकश की है.
गुरुवार को एक रेगुलेटरी फाइलिंग में पता चला है कि उन्होंने कैश में 54.20 डॉलर प्रति शेयर की कीमत पर ट्विटर को खरीदने की पेशकश की है. इससे कुछ दिन पहले ही उन्होंने सोशल मीडिया कंपनी के बोर्ड में जगह को ठुकरा दिया था. मस्क के 54.20 अरब डॉलर प्रति शेयर के ऑफर प्राइस में 1 अप्रैल को ट्विटर के शेयर के क्लोजिंग प्राइस पर 38 फीसदी प्रीमियम का पता चलता है.
टेस्ला के फाउंडर और सीईओ मस्क ने गुरुवार को इसका ऐलान करते हुए कहा कि ट्विटर के पास असाधारण क्षमता है. उन्होंने कहा कि वे इसे अनलॉक करेंगे. मस्क की पेशकश के बाद ट्विटर ने गुरुवार को कहा कि ट्विटर का बोर्ड टेस्ला प्रमुख एलॉन मस्क की ओर से सोशल मीडिया कंपनी का अधिग्रहण करने के अनचाहे, नॉन-बाइंडिंग ऑफर का आकलन करेगा.
एलॉन मस्क ट्विटर पर सबसे एक्टिव यूजर्स में से एक हैं. वे लगातार सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में जो बदलाव वे चाहते हैं, उनके बारे में बात करते रहे हैं. उनके हिस्सेदारी को खरीदने के ऐलान करने के बाद कंपनी ने उन्हें बोर्ड में जगह देने की पेशकश की थी, जिससे वे सबसे बड़े इंडीविजुअल शेयरहोल्डर बन गए थे.