बिहार में चुनाव से पहले तेजस्वी और तेज प्रताप के खिलाफ हत्या का केस दर्ज
पटना: बिहार चुनाव से पहले पूर्व राजद नेता की हत्या के मामले में तेजस्वी यादव और तेजप्रताप समेत 6 लोगों के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। राजद के एससी/एसटी प्रकोष्ठ के पूर्व सचिव शक्ति मलिक की रविवार को हत्या हो गई थी। इस मामले में पूर्णिया के एसपी विशाल शर्मा ने कहा कि मृतक की पत्नी खुशबू देवी की शिकायत पर केस दर्ज किया गया है।
मृतक के परिवारवालों का आरोप
इस मामले में नेताओं की संलिप्तता निर्धारित करने को लेकर जांच की जा रही है। रविवार को पूर्णिया जिले में मुर्गी फार्म रोड के पास 35 वर्षीय मलिक की अज्ञात लोगों द्वारा हत्या कर दी गई थी। मृतक के परिवारवालों का आरोप है कि शक्ति मलिक अररिया के रानीगंज से विधानसभा चुनाव लड़ने वाला था इस लिए राजद नेताओं ने उसे रास्ते से हटा दिया।
पत्नी ने कहा, तेजस्वी यादव की शह पर मारा गया
कुछ समय पहले ही शक्ति मलिक ने राजद नेता तेजस्वी यादव पर रानीगंज सुरक्षित सीट से चुनाव लड़ने के लिए टिकट को लेकर 50 लाख रुपये मांगने का आरोप लगाया था। मलिक की पत्नी ने कहा कि रविवार को सुबह 6 बजे मेरे पति को तीन अज्ञात हमलावरों ने करीब से गोली मार दी। इसके बाद जल्दी से उन्हें सदर अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पत्नी ने आरोप लगाया कि मेरे पति को तेजस्वी यादव की शह पर मारा गया है।
राजद ने कहा, आरोप झूठे और आधारहीन
इस मामले में एफआईआर को लेकर राष्ट्रीय जनता दल का कहना है कि विधानसभा चुनाव से पहले यह राजनीतिक से प्रेरित होकर कदम उठाया गया है। राजद के राज्य प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि तेजस्वी और तेजप्रताप के खिलाफ लगाए जा रहे आरोप झूठे और आधारहीन हैं। यह एफआईआर भी राजनीतिक भावना से प्रेरित हो कर की गई है।