बंदिशों में मुंबई मनाएगी नए साल का जश्न, गाइडलाइंस जारी
मुंबई: कोरोना प्रतिबंधों के चलते इस बार नए साल सादगी से मनाने की अपील करते हुए, मुंबई पुलिस ने न्यू ईयर को लेकर गाइडलाइन जारी कर दी हैं। मुंबई पुलिस की इन गाइडलाइन के बाद दूसरे राज्यों और शहरों की तरह मुंबई में भी इस बार नए साल के सेलिब्रेशन पर कई तरह की पाबंदियां रहेंगी।
पार्टी की इजाज़त नहीं
मुंबई पुलिस के प्रवक्ता, डीसीपी एस. चैतन्य ने कहा कि, “हर बार नए साल के मौके पर लोग जश्न मनाने के लिए जमा होते हैं। कोरोना महामारी को देखते हुए इस बार लोग जमा नहीं हो पाएंगे। इस बार लोगों को नए साल के मौके पर किसी भी तरह की पार्टी करने की इजाजत नहीं दी गई है।
नाइट कर्फ्यू जारी रहेगा
मुंबई पुलिस ने हालांकि क्रिसमस से पहले ही शहर में नाइट कर्फ्यू लगा दिया था जो न्यू ईयर ईव पर भी लागू रहेगा। मुंबई में रात 11 बजे से सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू लागू है। लेकिन लोग कार में घूम सकते हैं। एक कार में महज़ 4 ही लोग सफर कर सकते हैं। मुंबई पुलिस ने कई इलाकों में धारा 144 भी लागू कर दिया है जिसके तहत 5 से अधिक लोगों के एक जगह इखट्टा होने पर पाबंदी है। हालांकि एसेंशियल सर्विसेज से जुड़े लोग उन्हें आने जाने की छूट रहेगी।
यहाँ नहीं कर पाएंगे सेलिब्रेशन
गाइडलाइन के अनुसार, इस साल लोग मुंबई के बीच या फिर गेटवे ऑफ़ इंडिया पर भी जमा नहीं हो पाएंगे। बोट पार्टी, रूफ टॉप, टेरेस, बार, पब, रेस्टोरेंट पर भी पार्टी की इजाज़त नहीं है और सब को 11 बजे तक जगह बंद कर देने के लिए कहा गया है।
चाक चौबंद रहेगी सुरक्षा
न्यू ईयर ईव पर ज्यादातर पुलिस की तैनाती सड़कों पर रहेगी। वरिष्ठ पुलिस ऑफिसर्स ‘बंदोबस्त ड्यूटी’ के लिए मौजूद रहेंगे। मुंबई पुलिस सड़कों पर एसआरपीएफ (SRPF) की भी तैनाती कर रही है। एसआरपीएफ की नौ टुकड़ियां और पुलिस के 600 होमगार्ड बंदोबस्त ड्यूटी पर तैनात रहेंगे। सभी संवेदनशील जगहों पर दंगा निरोधी पुलिस बल की भी तैनाती की जाएगी। सभी पुलिस थानों के एंटी टेरर सेल को भी हाई अलर्ट पर रखा गया है। इसके अलावा बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वायड की टीम को भी तैनात किया जाएगा।