लगातार हार के नए कीर्तिमान बनती मुंबई इंडियंस
टीम इंस्टेंटखबर
आईपीएल इतिहास की सबसे सफल टीम मुंबई इंडियंस इस सीजन में लगातार सात मैच हार चुकी है. यह आईपीएल में किसी भी टीम की सबसे खराब शुरुआत है. मुंबई इंडियंस से पहले कोई टीम आईपीएल में अपने पहले सात मैच नहीं हारीं. 21 अप्रैल को चेन्नई सुपर किंग्स के हाथों नवी मुंबई के डीवाय पाटिल स्टेडियम में तीन विकेट से हार के बाद रोहित शर्मा की कप्तान वाली मुंबई इंडियंस के नाम यह अनचाहा रिकॉर्ड हुआ. तिलक वर्मा की साहसभरी फिफ्टी की बदौलत मुंबई ने 155 रन का स्कोर खड़ा किया था. लेकिन महेंद्र सिंह धोनी के आखिरी ओवर में कमाल से चेन्नई ने जीत दर्ज की. यह इस टीम की आईपीएल 2022 में दूसरी जीत रही.
मुंबई इंडियंस आईपीएल में पहली बार लगातार सात मैच हारी है. इससे पहले 2014 में लगातार पांच हार का रिकॉर्ड उनके नाम था. लेकिन उस सीजन में यह टीम प्लेऑफ तक पहुंची थी. लेकिन अब ऐसा होता बहुत मुश्किल है. मुंबई के हाथ में महज सात मैच बचे हैं. 10 टीमों के इस सीजन में गुजरात टाइटंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर जैसी टीमें 10-10 अंक बटोर चुकी हैं. वहीं राजस्थान रॉयल्स, लखनऊ सुपर जाएंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद जैसी टीमों के आठ-आठ अंक हैं.
इस सीजन में मुंबई को चेन्नई, राजस्थान, लखनऊ, बैंगलोर, कोलकाता, दिल्ली और पंजाब के हाथों हार का सामना करना पड़ा है. मुंबई को चार बार पहले बैटिंग करते हुए और तीन बार लक्ष्य का पीछा करते हुए हार मिली है.
भले ही मुंबई ने सात मैच गंवा दिए हो लेकिन अभी तक यह टीम आईपीएल 2022 के प्लेऑफ की रेस से पूरी तरह बाहर नहीं है. अभी भी उसके पास आगे जाने का मौका है. लेकिन इसके लिए उसे बाकी बचे सात मैच जीतने होंगे. साथ ही दूसरी टीमों के प्रदर्शन पर भी निर्भर रहना होगा. अगर मुंबई की टीम इस हालत के बाद भी प्लेऑफ तक पहुंचती है तो यह किसी चमत्कार से कम नहीं होगा.
आईपीएल में मुंबई सातवीं टीम है जिसने एक सीजन में लगातार छह या इससे ज्यादा मैच गंवाए हैं. मुंबई से पहले डेक्कन चार्जर्स ( 2008 में सात), पंजाब किंग्स (2015 में सात), दिल्ली कैपिटल्स (2013 में छह और 2014 में नौ), रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (2017 में सात, 2019 में सात), पुणे वॉरियर्स (2012 में नौ और 2013 में नौ) और कोलकाता नाइट राइडर्स (2009 में नौ) ऐसी टीमें रही हैं जिन्होंने लगातार सात मैच गंवाए.