मुकेश अम्बानी की रैंकिंग में भारी गिरावट, अमीरों की सूची में 10वें नंबर पर पहुंचे
भारत के सबसे अमीर कारोबारी मुकेश अंबानी को उनकी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज ने सोमवार के करोबार में बड़ा झटका दिया है. आरआईएल के शेयरों में भारी गिरावट का असर मुकेश अंबानी की दौलत पर भी पड़ा है. अंबानी की दौलत एक दिन में करीब 48650 करोड़ रुपये घट गई है. इसके साथ ही वह दुनियाभर के अमीरों की लिस्ट में वापस 10वें नंबर पर पहुंच गए हैं. सोमवार को आरआईएल के शेयरों में करीब 9 फीसदी की भारी गिरावट देखने को मिली थी. दूसरी तिमाही के नतीजों के बाद शेयर में यह गिरावट आई है.
653 करोड़ डॉलर कम हुई दौलत
ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स के मुताबिक अब मुकेश अंबानी की कुल दौलत करीब 5.3 लाख करोड़ रह गई है. एक दिन में उनकी संपत्ति करीब 653 करोड़ डॉलर या 48650 करोड़ रुपये घट गई है. इस साल की बात करें तो मुकेया अंबानी की दौलत में 1250 करोड़ डॉलर यानी 93000 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है. जो कल के पहले करीब 1.4 लाख करोड़ रुपये था. अब वह ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स की सूची में 10वें स्थान पर हैं.
सोमवार को RIL में भारी गिरावट
सोमवार को रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में करीब 8.5 फीसदी की कमजोरी देखने को मिली है. इस कमजोरी के साथ शेयर का भाव गिरकर 1890 रुपये पर पहुंच गए. दूसरी तिमाही के नतीजों के बाद कंपनी के शेयरों में जबरदस्त गिरावट आई. इस बिकवाली से कंपनी के निवेशकों की दौलत करीब 1 लाख रुपये घट गई है. बीते शुक्रवार को आरआईएल का मार्केट कैपिटलाइजेशन पूंजीकरण 13,89,159.20 करोड़ रुपये था, जो सोमवार को करीब 1.12 लाख करोड़ रुपये घटकर 12,77,991.30 करोड़ रुपये रह गया.