बाराबंकी: मसौली में सार्वजनिक रूप से नहीं मनाया जाएगा मुहर्रम और गणेश उत्सव
मसौली से सरवर अली
मसौली बाराबंकी। कोरोना संक्रमण को देखते हुए गणेश उत्सव, मुहर्रम के त्योहार सार्वजनिक रूप से नहीं मनाये जायँगे और न ही किसी तरह के जुलुस आदि निकाले जायँगे।
उक्त बातें मंगलवार को थाना मसौली में आगामी त्यौहारो को लेकर बुलाई गई ताजियादारो एव गणेश चतुर्थी भक्तो की शांति समिति की बैठक को सम्बोधित करते हुए पुलिस क्षेत्राधिकारी रामनगर दिनेश कुमार दुबे ने कही उन्होंने कहा कि सरकार ने सार्वजनिक तौर पर गणेश प्रतिमाएं स्थापित एव मोहर्रम में ताजियों के निर्माण एव ताजियों के रखने पर रोक लगा दी है | क्षेत्राधिकारी रामनगर दिनेश कुमार दुबे ने बैठक में उपस्थित सम्भ्रान्तजनों को धन्यवाद देते हुए कहा कि आप लोगो ने कोरोना जैसी महामारी में पिछले त्यौहारो में सहयोग दिया है उसी प्रकार आने वाले त्यौहारो को सादगी एव अक़ीदत से घरो पर मनाये जिससे इस महामारी से स्वयं एव दुसरो को बचा सके।कहा गया है कि आने वाले त्यौहार पर सभी अपने-अपने घरों में पूजा उपासना करें सार्वजनिक स्थलों पर कोई आयोजन नहीं होगा |
तहसीलदार विश्वमित्र सिंह ने कहा कि धार्मिक स्थलों पर कोरोना संक्रमण के बचाव के लिए जरूरी है कि एक समय में 5 से अधिक व्यक्ति इकठ्ठा न हों , और फेस कवर फिजिकल डिस्टेंसिंग के मानकों का कड़ाई से पालन किया जाए। तहसीलदार ने अपील करते हुए कहा कि सभी धर्मो क़े लोग कोरोना क़े बढ़ते प्रभाव को देख घरो पर रह कर ही पर्व को मनाए। धार्मिक सौहार्द बिगड़ने ना पाए इसलिए सोशल मीडिया पर अराजकतत्वों पर विशेष नजर रखे।
प्रभारी निरीक्षक राघवेंन्द्र प्रताप रावत ने लोगो से अपील करते हुए कहा कि पहले हम सुरक्षित रहे फिर त्यौहार मनाएंगे इसलिए आप सभी लोग स्वयं जागरूक रहे और दूसरों को भी जागरूक रखे कि पूजा स्थलों एव इबादतगाहों में एक बार में पांच से अधिक लोग एकत्रित न हों जिससे कोई समस्या उत्पन्न हो।
शान्ति समिति की बैठक में समाजसेवी सेठ इरफ़ान अंसारी, प्रधान वसीम अंसारी, डॉ0 प्रेम प्रकाश वर्मा, उमाकान्त राव, रामसिंह यादव, जाकिर अली, कलीम चौधरी, इक़बाल अंसारी, मतीन अंसारी, प्रधान सतनाम रावत, अबरार बीडीसी, जमशेद किदवाई, मुन्ना खान, मुईन अंसारी, नितिन मौर्य, चौकी प्रभारी सहादतगंज धर्मेन्द्र कुमार मिश्रा, एसएसआई घनश्याम वर्मा, एसआई धनीराम वर्मा, राजकुमार, राजेश पटेल सहित क्षेत्र के ताजियादार मौजूद रहे।