हैदराबाद:
अनुसंधान आधारित और पूरी तरह एकीकृत, व हैदराबाद मुख्यालय वाली वैश्विक औषधि निर्माता कंपनी एमएसएन लैब्स ने फेसोबिग लांच करने की घोषणा की है। फेसोबिग नामक यह दवा फेसोटेरोडाइन फुमाराते का दुनिया का पहला बायोइक्विलेंट जेनरिक संस्करण है। विभिन्न अंतर्राष्ट्रीय उपचार दिशानिर्देशों द्वारा ओवरऐक्टिव ब्लैडर (ओएबी) एवं यूरिनरी इनकॉन्टिनेंस (यूआई) के इलाज के लिए सबसे सुरक्षित व नवीन फर्स्ट लाइन फार्माकोथेरपी विकल्प के तौर पर फेसोबिगिस की अनुशंसा की गई है। एमएसएन ग्रुप के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक डॉ एम एस एन रेड्डी ने कहा, ’’फेसोबिग (फेसोटेरोडाइन) टैबलेट का लांच हमारी इस प्रतिबद्धता के अनुसार है की अनुसंधान द्वारा किफायती दवाओं को प्रस्तुत किया जाए जिनसे सभी क्रिटिकल थेरपीज़ में योगदान दिया जा सके और भारतीय रोगियों की तकलीफों को कम किया जा सके।’’इस अवसर पर एमएसएन ग्रुप के कार्यकारी निदेशक श्री भारत रेड्डी ने कहा, ’’ओवरऐक्टिव ब्लैडर (ओएबी) से ठीक होने में मदद करने के अलावा हमें यकीन है की फेसोबिग मरीज़ों को आत्मविश्वास के साथ जीवन जीने का हौसला भी देगा। इस समस्या के साथ जो सामाजिक व मनोवैज्ञानिक असुविधा जुड़ी है उससे मुक्त होकर मरीज़ सामान्य जीवन जी पाएंगे। हमने यह सुनिश्चित किया है की इस दवा की कीमत उपयुक्त रहे ताकी बड़ी तादाद में मरीज़ इसका लाभ प्राप्त कर सकें।’’